Happy Teacher’s Day: गुरु बिन ज्ञान न उपजै… शिक्षक दिवस पर लगाएं ये Whatsapp Status

Happy Teacher's Day Wishes Images Quotes Instagram Facebook Whatsapp Status - शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षक को स्पेशल फील कराने के लिए लोग उन्हें खास मैसेज भेजते हैं. जमाना सोशल मीडिया का है, तो आप व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर स्पेशल कोट्स, मैसेजेस अपने प्यारे टीचर के नाम पर डेटिकेट कर सकते हैं.

By Rajeev Kumar | September 5, 2023 11:04 AM
an image

Happy Teacher’s Day Wishes Images Quotes Whatsapp Status Instagram Reels Facebook Story Message Greetings SMS : आज हम शिक्षक दिवस मना रहे हैं. शिक्षक दिवस हमारे देश में हर साल पांच सितंबर को भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है. वह एक महान शिक्षक थे. आज के दौर में शिक्षक और छात्रों के बीच का रिश्ता काफी बदल गया है. जहां पहले शिक्षकों को आदर और सम्मान की भावना से देखा जाता था, वहीं आज के दौर में शिक्षक मार्गदर्शक होने के साथ, छात्रों के दोस्त भी हैं.

टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस भारत में हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है. यह तारीख इसलिए खास है क्योंकि यह देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है. इस दिन साल 1888 में स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. डॉ राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति होने के साथ ही साथ एक दार्शनिक, प्रसिद्ध विद्वान, भारत रत्न प्राप्तकर्ता, भारतीय संस्कृति के संवाहक, शिक्षाविद थे. वे हमेशा मानते थे कि शिक्षा के प्रति सभी को समर्पित रहना चाहिए. उनका कहना था कि सभी को निरंतर सीखने की प्रवृत्ति बनायी रखनी चाहिए. इस दिन को डॉ राधाकृष्णन की याद में मनाया जाता है. साथ ही, उन सभी शिक्षकों को सम्मान देने के लिए भी मनाया जाता है, जिन्होंने हमें जीवन में किसी ना किसी तरह से सही राह दिखाई है.

अपने फेवरेट टीचर के लिए डेडिकेट कर सकते हैं ये स्पेशल मैसेज

शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षक को स्पेशल फील कराने के लिए लोग उन्हें खास मैसेज भेजते हैं. आप भी अपने फेवरेट टीचर के लिए ये स्पेशल मैसेज डेडिकेट कर सकते हैं. जमाना सोशल मीडिया का है, तो आप व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर स्पेशल कोट्स, मैसेजेस, और इमेजेस को अपने प्यारे टीचर के नाम पर डेटिकेट कर सकते हैं. आपको इधर-उधर कुछ ढूंढना नहीं पड़े, इसके लिए हम आपके लिए चुनकर लाये हैं कुछ खास कंटेंट-

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांव

बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,

लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

शिक्षक एक किसान जो ज्ञान का बीज रोपते हैं,

और छात्रों को जीवन भर फल मिलता रहता है.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु एक बालक की बुद्धि का सृजनकर्ता है,

वह जो बीज बोता है वैसा ही पेड़ बनता है.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,

आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.

शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!

भगवान ने दी जिंदगी, मां-बाप ने दिया प्यार,

पर सीखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां-बाप की मूरत है गुरु,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते, शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से – कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है,
जो विद्या धन पास हो तो जिंदगी संवर जाती है,
यदि फल-फूल रखो प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने इतना सहारा, जब भी लगा मुझे कि मैं हारा.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद,
बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद.
हूं जहां आज मैं उसमें है बड़ा योगदान,
आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैं
जीवन संघर्षों से लड़ना, शिक्षक हमें सिखाते हैं.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान
शिक्षक मांझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा
शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जल जाता है वो दीए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है.
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

शिक्षक के पास ही वो कला है,
जो मिट्टी को सोने में बदल सकती है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु एक बालक की बुद्धि का सृजनकर्ता है,
वह जो बीज बोता है, वैसा ही पेड़ बनता है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु ब्रह्मा हैं, गुरु विष्णु हैं, गुरु ही शंकर हैं
गुरु ही साक्षात् परब्रह्म हैं, उन सद्गुरु को मेरा प्रणाम
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version