PM Modi Elon Musk Meeting Favorable for Tesla Inc: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे पर हैं. दोनों देशों के संबंधों के लिए पीएम मोदी का यह दौरा महत्वपूर्ण है. इस दौरे पर प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क सहित कई दिग्गजों से मुलाकात की है. मस्क के साथ पीएम मोदी की मुलाकात टेस्ला के लिए सकारात्मक रही. इसके बाद टेस्ला इंक (Tesla Inc) भारत में बड़े इनवेस्टमेंट की तैयारी कर रही है. दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनीटेस्ला इंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने यह बात कही है. मस्क का मानना है कि दुनिया के किसी अन्य बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि उनकी अगले साल भारत जाने की योजना है.
संबंधित खबर
और खबरें