Hero Eddy: नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आया, इसके फीचर्स देंगे OLA ई-स्कूटर को टक्कर
Hero Electric Eddy Scooter : हीरो इलेक्ट्रिक ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एडी अनवील कर दिया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम दूरी के सफर के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. आइए जानें इसमें क्या है खास-
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2022 2:12 PM
Hero Electric Eddy Scooter :हीरो इलेक्ट्रिक ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एडी अनवील कर दिया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम दूरी के सफर के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. खास बात यह है कि हीरो इलेक्ट्रिक एडी को आप बना लाइसेंस के भी चला सकेंगे. हीरो इलेक्ट्रिक के एडी ई-स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 72 हजार रुपये रखी गई है. कंपनी ने इस स्कूटर को बड़ी सिंपल बॉडी के साथ पेश किया है, फिर भी एडी इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है.
फीचर्स की भरमार
हीरो इलेक्ट्रिक ने घरेलू बाजार के लिए एक नये दोपहिया मॉडल हीरो एडी का अनावरण किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करना आसान है और यह कम दूरी की यात्रा के लिए आदर्श है. हीरो एडी फाइंड माई बाइक, बड़े बूट स्पेस और रिवर्स मोड जैसी सुविधाओं से लैस है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश दो रंगों – पीला और हल्का नीला, में की गई है और इसके लिए किसी लाइसेंस या पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी.
Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज और टॉप स्पीड की डीटेल जानकारी अब तक सामने नहीं आयी है. माना जा रहा है कि इसे 80-100 किलोमीटर प्रति चार्ज की बैटरी रेंज के साथ पेश किया जा सकता है. हीरो इलेक्ट्रिक इस गाड़ी को अगली तिमाही में पेश करने की योजना बना रही है. हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा, हम हीरो में अपने आगामी उत्पाद हीरो एडी की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं. कंपनी को विश्वास है कि हीरो एडी एक आदर्श वैकल्पिक गतिशीलता विकल्प बनेगी. (इनपुट : भाषा)