Hero MotoCorp Price Hike: स्प्लेंडर से लेकर प्लेजर तक की खरीद होगी महंगी, जानें कितनी बढ़ जाएगी कीमत
आनेवाले दिनों में अगर आप हीरो मोटोकॉर्प का कोई नया टू-व्हीलर खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. स्प्लेंडर से लेकर प्लेजर तक, हीरो के दोपहिया वाहन महंगे होने जा रहे हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2022 1:00 PM
Hero MotoCorp 2-Wheeler Price Hike : अगर आप आनेवाले दिनों में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) का कोई नया टू-व्हीलर (Hero 2-Wheeler) खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, स्प्लेंडर (Splendor) से लेकर प्लेजर (Pleasure) तक, हीरो के दोपहिया वाहन महंगे होने जा रहे हैं.
Hero MotoCorp 2-Wheelers Expensive
कितनी बढ़ जाएंगी कीमतें?
दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प एक दिसंबर से अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि कीमतों में 1,500 रुपये तक वृद्धि की जाएगी और बढ़ोतरी की सटीक मात्रा मॉडल और बाजारों के अनुसार अलग-अलग होगी.
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्त अधिकारी निरंजन गुप्ता ने कहा, मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में वृद्धि समग्र मुद्रास्फीति लागत के कारण जरूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों पर कीमतों में बढ़ोतरी के प्रभाव को कम करने के लिए वित्तपोषण के नये समाधान प्रदान करना जारी रखेगी. (इनपुट : भाषा)