Hero Splendor से लेकर Honda Activa तक, पिछले महीने बिके इतने टू-व्हीलर्स, जानें टॉप पर कौन

भारतीय टू व्हीलर बाजार काफी बड़ा हो गया है. यहां पर आपको मोटरसाइकिल्स से लेकर स्कूटर्स तक की एक लम्बी रेंज देखने को मिल जाएगी. इस स्टोरी में आज हम केवल उन टू व्हीलर्स की बात करने वाले हैं जिनकी बिक्री सितम्बर के महीने में सबसे ज्यादा रही और लोगों ने इन्हें सबसे ज्त्यादा पसंद किया.

By Vyshnav Chandran | October 29, 2022 1:58 PM
an image

Top Selling Two Wheelers in India: इंडियन मार्केट वाहन निर्माता कंपनियों के लिए बहुत बड़ा मार्केट माना जाता है. इस बात से यह पता चलता है कि भारत में लोग टू व्हीलर्स को खरीदना काफी पसंद करते हैं. इस स्टोरी में आज हम उन टू व्हीलर्स की बात करने वाले हैं जिनकी बिक्री सितम्बर के महीने में देश में सबसे ज्यादा रही. इस लिस्ट में बाइक्स और स्कूटर्स दोनों ही शामिल है.

Hero Splendor: हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Hero Motocorp की Splendor है. सितम्बर के महीने में कंपनी ने इस बाइक के 2,90,649 यूनिट्स सेल किये. वहीं सितम्बर 2021 की बात करें तो उस समय कंपनी ने 2,77,296 यूनिट्स सेल किये.

Honda Activa: होंडा की एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में से एक है. कंपनी ने सितम्बर के महीने में इस स्कूटर के 2,45,607 यूनिट्स सेल किये. अब पिछले सितम्बर की अगर बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर के 2,45,352 यूनिट्स सेल किये गए हैं.

Honda CB Shine: होंडा की सीबी शाइन बाइक को भी देश में काफी पसंद किया जाता है. इस बाइक की खासियत इसकी कीमत है. सितम्बर के महीने में कंपनी ने इस बाइक के कुल 1,45,193 यूनिट्स सेल किये. सितम्बर 2021 की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक के 1,42,386 यूनिट्स सेल किये थे.

Bajaj Pulsar: बजाज की पल्सर युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती है. सितम्बर सेल्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक के 1,05,003 यूनिट्स सेल किये हैं. वहीं सितम्बर 2021 में इस बाइक के 57,974 यूनिट्स सेल हुए थे.

Hero HF Deluxe: हीरो की यह बाइक हमारे लिस्ट में टॉप 5 पर है. सितम्बर के महीने में कंपनी ने इस बाइक के कुल 93,596 यूनिट्स सेल किये हैं. वहीं पिछले साल से अगर इसकी तुलना करें तो कंपनी ने सितम्बर के महीने में इसके कुल 1,34,539 यूनिट्स सेल किये थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version