PHOTOS: Honda की इस धांसू SUV बनाया नया रिकार्ड, एक दिन में हुई 200 कारों की डिलीवरी

होंडा की नई एसयूवी एलिवेट ने मार्केट में जबरदस्त एंट्री मारी है, चेन्नई मे आयोजित एक मेगा-डिलीवरी इवेंट ढोल-नगाड़ों के साथ होंडा एलिवेट एसयूवी की 200 कारों की डिलीवरी की गई, इससे पहले ऐसा ही एक इवेंट हैदराबाद में आयोजित किया गया था जहां 100 होंडा एलिवेट की डिलीवरी की गई थी.

By Abhishek Anand | September 26, 2023 2:20 PM
feature

Honda Cars India ने चेन्नई में एक मेगा डिलीवरी इवेंट में 200 होंडा एलिवेट एसयूवी कार (Car) की डिलीवरी की. होंडा वर्तमान में देश भर में अपने ग्राहकों को नए लॉन्च किए गए उत्पाद की डिलीवरी पर ध्यान केंद्रित कर रही है. आपको जानकारी दें की होंडा एलिवेट की कीमतें ₹10,99,900 से शुरू होती हैं और ₹15,99,900 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती हैं.

Honda Elevate को सिंगल-इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, लेकिन दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है. इसमें मिलने वाला 1.5-लीटर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन 119 bhp की अधिकतम पावर और 145.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक एडवांस CVT गियरबॉक्स के साथ आती है. होंडा का कहना है कि एलिवेट एसयूवी का मैनुअल वैरिएंट 15.31 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि CVT वैरिएंट 16.92 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Elevate चार वैरिएंट्स SV, V, VX और ZX में उपलब्ध है. इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें यह एक बॉक्सी फ्रंट प्रोफाइल मिलता है. इसके अलावा एक बड़ा ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, एंटीग्रेटेड एलईडी DRL, LED टेललाइट्स, ब्लैक फॉग लैंप हाउसिंग और स्पोर्टी 17-इंच के अलॉय व्हील्स वाले बड़े व्हील आर्क मिलते हैं.

एसयूवी में 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है, जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा है. अंदर से एसयूवी काफी स्पेसियस है. इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें 7 इंच का एचडी कलर टीएफटी ड्राइवर डिस्प्ले भी है. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं.

Elevate सिंगल-टोन कलर ऑप्शन में प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटैलिक, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक और फीनिक्स ऑरेंज पर्ल के साथ आती है. टॉप-एंड वैरिएंट में तीन डुअल-टोन ऑप्शन क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ रेडिएंट रेड मेटैलिक भी उपलब्ध होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version