ऑनरटेक भारत में ऑनर ब्रांड के स्मार्टफोन को फिर से करेगी पेश

ऑनरटेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) माधव सेठ ने कहा कि कंपनी अगले साल के अंत तक बिक्री के मामले में चार से पांच प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखेगी, जिससे कंपनी को 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा.

By Agency | August 22, 2023 7:00 AM
an image

ऑनरटेक सितंबर में भारत में ऑनर ब्रांड के स्मार्टफोन को फिर से पेश करेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. ऑनरटेक फोन को फिर से भारत में पेश करने के लिए देश में चीन की स्मार्ट डिवाइस कंपनी ऑनर के साथ एक लाइसेंसिंग समझौते के तहत काम करेगी. ऑनरटेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) माधव सेठ ने कहा कि कंपनी अगले साल के अंत तक बिक्री के मामले में चार से पांच प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखेगी, जिससे कंपनी को 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा. उन्होंने कहा, ऑनरटेक पूरी तरह से भारतीय इकाई है. हम ऑनर के साथ एक लाइसेंसिंग समझौते के तहत काम करने जा रहे हैं, जहां वे हमें लाइसेंस देंगे और हम बिक्री से लेकर विनिर्माण तक सब कुछ भारत में करेंगे. ऑनर को कोई रॉयल्टी नहीं जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version