सुबह 5 उठकर करते हैं ये काम
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टिम कुक रोज सुबह 05:00 बजे उठ जाते हैं. सुबह उठकर सबसे पहले वह अपने ई-मेल और फीडबैक चेक करते हैं. इसका मतलब है कि टिम कुक उठने के बाद सबसे पहले कस्टमर के ई-मेल और फीडबैक पढ़ते हैं. इन ई-मेल और फीडबैक में Apple के प्रोडक्ट्स की जानकारी दी जाती है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह इन इमेल्स और फीडबैक को क्यों पढ़ते हैं? इस सवाल का जवाब भी उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान दिया है. टिम कुक ने इसका जवाब देते हुए बताया कि वे इन इमेल्स को पढ़ते हैं क्योंकि, इन्हें पढ़कर उन्हें इंस्पिरेशन मिलती है और ग्राहकों के फीडबैक उन्हें नये प्रोडक्ट्स पर अच्छे से काम करने में मदद करता है.
Also Read: टाटा टिआगो ईवी को टक्कर देने आ रही MG Comet EV, कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें इसमें क्या होगा खास
टिम कुक ने दिया उदहारण
इंटरव्यू के दौरान टिम कुक ने एक उदहारण दिया. उदहारण देते हुए उन्होंने बताया कि- वे एक रिव्यू पढ़ रहे थे जिसमें एक व्यक्ति ने बताया कि iPhone 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर की वजह से वह मुश्किल समय में बच पाया क्योंकि, उसके ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ गया था. बता दें, iPhone 14 में Apple ने इमरजेंसी सेटेलाइट कनेक्टिविटी दी है. ऐसे में अगर किसी एरिया में नेटवर्क नहीं हैं तो इस फीचर की मदद से आप किसी को कांटेक्ट कर सकते हैं. बता दें भारत में यह सुविधा फिलहाल मौजूद नहीं है. टिम कुक ने आगे बताते हुए कहा कि- अगर आप मेरी तरह किसी व्यापर से जुड़े हुए हैं तो कस्टमर फीडबैक पढ़ना बेहद जरूरी है क्योंकि यही कंपनी और समाज को आगे ले जाने में मदद करता है.