WhatsApp का ऐसा इस्तेमाल जानते हैं आप? जानकर खुश हो जाएंगे, तरीका है आसान
How To Save Note On WhatsApp : इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के जरिये मैसेजिंग, ऑडियो वीडियो कॉलिंग, ऑडियो वीडियो फाइल शेयरिंग सहित कई काम हो जाते हैं. पर्सनल हो या प्रोफेशनल, हम हर रोज व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल पर्सनल डायरी की तरह भी कर सकते हैं. आइए जानें-
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2020 11:47 AM
How To Save Note On WhatsApp : इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का आजकल सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. मैसेजिंग, ऑडियो वीडियो कॉलिंग, ऑडियो वीडियो फाइल शेयरिंग सहित कई काम व्हाट्सऐप के जरिये ही हो जाते हैं. पर्सनल हो या प्रोफेशनल, हम हर रोज व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल पर्सनल डायरी की तरह भी कर सकते हैं. आइए जानें कैसे, तरीका बहुत आसान है-
आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता होगा कि अपनी रूटीन लाइफ में कोई जरूरी नोट, किसी वेबसाइट की लिंक या कुछ और आपको अचानक सेव करके रखने की जरूरत पड़ती होगी. इस स्थिति में आमतौर पर लोग सेव करनेवाली वह चीज व्हाट्सऐप खोल कर किसी दोस्त को या ग्रुप में भेज देते हैं. ऐसे में सामने वाले का भौंचक्का हो जाना लाजिमी है.
हम आपको बताएंगे एक ऐसी ट्रिक, जिससे आप बिना किसी को परेशान किये अपने काम की चीज व्हाट्सऐप पर ही सेव कर सकते हैं, यानी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल पर्सनल डायरी की तरह कर सकते हैं.