Hyundai Creta इंजन
इस कार में कंपनी ने 3 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. इनमें 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5L डीजल इंजन शामिल है. इस कार में आपको 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन ऑप्शनल CVT के साथ और 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा.
Hyundai Creta Facelift लुक और फीचर
Hyundai Creat Facelift के लुक पर नजर डालें तो इसका फ्रंट कुछ हद तक Hyundai की ही Tucson की तरह देखने में लग सकता है. इसके फ्रंट में कंपनी ने इंटीग्रेटेड DRL दिया है. इसके बम्पर को कंपनी ने नया डिजाइन दिया है. इस कार में आपको बिलकुल नया टेल लैंप और पहले से ज्यादा बेहतर दिखने वाले अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. अगर हम Creta Facelift के फीचर्स पर नजर डालें तो यह लिस्ट काफी लम्बी है. इस मिड साइज SUV में अब आपको ऑल ब्लैक / ब्लैक ब्राउन इंटीरियर देखने को मिल सकता है. इस नये कार में कंपनी ने 10.25 इंच के टच इंफोटाइनेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया है. बेहतर साउंड एक्सपेरिएंस के लिए Bose के साउंड सिस्टम का इस्तेमाल, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री विद पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, ड्राइव मोड्स , ट्रैक्शन मोड्स और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे कई फीचर्स मल जाते हैं. सेफ्टी के नजरिये से देखा जाए तो इस कार में आपको 6 एयरबैग्स, ABS विद EBD, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी कुछ जरुरी सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगी.