हुंडई ने लॉन्च की Exter EX Hy-CNG Duo, 30.1km/kg माइलेज के साथ जबरदस्त बूट स्पेस और 6 एयरबैग्स

हुंडई ने झारखंड में Exter EX Hy-CNG Duo को ₹7.5 लाख की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. यह डुअल सिलेंडर CNG कार 30.1 किमी/किग्रा माइलेज, 6 एयरबैग्स, और शानदार फीचर्स के साथ आती है. जानिए कीमत, फीचर्स और लॉन्च इवेंट की पूरी जानकारी.

By Rajeev Kumar | April 19, 2025 9:06 PM
an image

Hyundai EX Hy-CNG Duo Launch: हुंडई ने झारखंड के फेयरडील हुंडई डीलरशिप पर Exter EX Hy-CNG Duo को लॉन्च किया, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7,50,700 रुपये है. लॉन्च इवेंट में हुंडई RM श्री अजय तिवारी, TSM श्री प्रसून कुमार, Corporate Manager Shri Pratyush Sharma, RMM Shri Arijeet Sengupta और फेयरडील हुंडई के जीएम सेल्स श्री संदीप मंडल उपस्थित थे.

यह कार डुअल-सिलेंडर CNG तकनीक के साथ आती है, जो पर्याप्त बूट स्पेस और 30.1 किमी/किलोग्राम माइलेज प्रदान करती है. इसमें ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, पैसेंजर सीट हेडरेस्ट एडजस्टमेंट, LED टेल लैंप्स, रिमोट-सक्षम सेंट्रल लॉकिंग और 1.2L बाई-फ्यूल कप्पा पेट्रोल-CNG इंजन शामिल हैं. यह E20 फ्यूल-रेडी इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, जो शानदार परफॉर्मेंस देता है. 4-सिलेंडर इंजन बेहतर ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित करता है.

Exter EX Hy-CNG Duo सुरक्षा और सुविधा का शानदार मिश्रण है, जिसमें 6 एयरबैग्स इसे सेगमेंट में सबसे सुरक्षित बनाते हैं. यह मॉडल किफायती कीमत पर प्रीमियम फीचर्स और माइलेज का वादा करता है. फेयरडील हुंडई में ग्राहकों ने इस कार को खूब सराहा. यह लॉन्च हुंडई के पर्यावरण-अनुकूल और किफायती वाहनों की दिशा में एक और कदम है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version