कौन हैं Ian Woolford
Ian Woolford की बात करें तो यह एक हिंदी के प्रोफेसर हैं और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित La Trobe यूनिवर्सिटी में हिंदी और साउथ एशियन कोर्स पढ़ाते हैं. Ian सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि इसके साथ-साथ उर्दू , संस्कृत, भोजपुरी, मैथली और पर्शियन जैसी भाषाओं को भी अच्छी तरह से जानते हैं. बता दें Ian Woolford साल 2014 से La Trobe यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में काम कर रहे हैं. केवल यही नहीं इस समय Ian हिंदी के प्रसिद्ध लेखक फणीश्वरनाथ रेणु पर आधारित ‘रेणु विलेज: हिंदी लिटरेचर एंड नॉर्थ इंडियन ओरल ट्रेडिशन’ नाम की एक किताब भी लिख रहे हैं.
Twitter ने Ian के अकाउंट को किया सस्पेंड
Ian Woolford ने Twitter पर Elon Musk की तस्वीर लगाकर और उनका नाम अपने प्रोफाइल पर लिखकर कई तरह के मजेदार ट्वीट्स शेयर करने शुरू कर दिये. Ian ने ट्विटर पर ” ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे गैंग को भी $8 डॉलर देने होंगे”, “बड़े-बड़े देशों में ऐसे छोटी-छोटी बातें होती रहती है… है ना? और “कमरिया करे लपालप, कि लॉलीपॉप लागेलु” जैसे कोट्स लिखकर शेयर किये. बता दें उनके इस मजाक की वजह से ट्विटर ने उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है.
Twitter पर थे करीबन 98 हजार फॉलोवर्स
Ian Woolford के अकाउंट को सस्पेंड किये जाने से पहले उनके अकाउंट पर करीबन 98 हजार फॉलोवर्स मौजूद थे. वे ट्विटर पर हिंदी के प्रति प्रेम को लेकर काफी प्रसिद्ध हैं. Ian अक्सर Twitter पर हिंदी साहित्य से जुड़े लेखकों, कवियों और किताबों से जुड़े पोस्ट करते रहते हैं और इसी वजह से उन्हें प्लेटफॉर्म पर यूजर्स से काफी लोकप्रियता भी मिलती है.