Driverless Car किस तरह करती है काम
आईआईटी हैदराबाद के तरफ से पेश की जाने वाली यह कार अगले 6 महीनों के अंदर पूरी तरह से तैयार हो जाएगी. फिलहाल इस कार का इस्तेमाल एक लोकेशन से दूसरी लोकेशन पर बिना किसी ड्राइवर की मदद से आने-जाने के लिए किया जाएगा. इस कार का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ कार के अंदर घुसना होगा और उसपर लोकेशन एंटर करना होगा. लोकेशन डालते ही कार चलनी शुरू हो जाएगी और आपको आपके डेस्टिनेशन पर बिना किसी ड्राइवर के छोड़ आएगी. यह कार इतनी सक्षम होगी कि आपको लोकेशन पर छोड़कर वापस बिना किसी परेशानी के खुद आ जाएगी.
मल्टी लैंग्वेज स्पीकिंग ऐप को लाने की भी हो रही तैयारी
IIT हैदराबाद के दूसरे इनोवेशन की बात करें तो इसमें एक ऐसा ऐप भी शामिल है जो कि रियल टाइम में ही कई तरह के भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकता है. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल इस ऐप को अपने स्मार्टफोन पर स्टार्ट करना होगा और एक हेडफोन पहनना होगा. हेडफोन लगाने के बाद अगर सामने वाला इंसान आपसे किसी अन्य भाषा में बात करे तो यह चरण उसे ट्रांसलेट कर आपको बताएगा कि सामने वाला व्यक्ति कहना क्या चाहता है. यह ऐप रियल टाइम काम करता है और आपको अनुवादों को ट्रांसलेट करने के लिए ज्यादा लम्बा इंतजार भी नहीं करना पड़ता है.
अगले महीने होगी प्रदर्शनी
IIT Hyderabad आने वाले महीने के 14 या फिर 15 तारीख को इन दोनों की प्रदर्शनी करेगी. इस दिन देश के 23 आईआईटी एक साथ एक ही छत के नीचे उपस्थित होंगे. इस इवेंट को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा और इस दौरान सभी अपने बेहतरीन खोज दुनिया के सामने पेश करेंगे. बता दें इस मौके पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे.