6G लाने की तैयारी में भारत, टास्क फोर्स गठित, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र में टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत हजारों स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ड्रोन दिए जाएंगे और उन्हें इसे चलाना भी सिखाया जाएगा.

By Agency | August 16, 2023 8:34 AM
an image

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 5G टेक्नोलॉजी का तेजी से प्रसार होने की सराहना करते हुए कहा कि भारत अब 6G टेक्नोलॉजी लाने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए एक कार्यबल का गठन किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरनेट अब हर गांव तक पहुंच रहा है और देश अब क्वांटम कंप्यूटर के लिए तैयार हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किला की प्राचीर से कहा, मेरा देश सबसे तेजी से 5G टेक्नोलॉजी के प्रसार वाला देश है. हम 700 से अधिक जिलों तक पहुंच चुके हैं और अब हम 6G लाने की तैयारी कर रहे हैं. हमने एक कार्यबल का गठन किया है. उन्होंने कहा कि अब विकसित देश भी डिजिटल इंडिया की सफलता के बारे में जानने को इच्छुक हैं.

अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न नीतियों पर कर रही काम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र में टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत हजारों स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ड्रोन दिए जाएंगे और उन्हें इसे चलाना भी सिखाया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा, मैं हमारी ग्रामीण महिलाओं में विज्ञान व टेक्नोलॉजी क्षेत्र में आगे बढ़ने की क्षमता देखता हूं. इसलिए, हम कृषि क्षेत्र में टेक्नोलॉजी लाने के लिए एक नई योजना के बारे में सोच रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, कृषि को बढ़ावा मिले. इसलिए हम महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन उड़ाने, ड्रोन की मरम्मत करने का प्रशिक्षण देंगे. ऐसे हजारों महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन और उसका प्रशिक्षण दिया जाएगा. हम एसएचजी से जुड़ी 15 हजार महिलाओं को शुरुआत में ड्रोन देंगे. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं में अपार क्षमता है और सरकार उन्हें कई अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न नीतियों पर काम कर रही है.

Also Read: Twitter Controversy: भारतीय झंडा लगाने पर ट्विटर ने छीन लिया ब्लू टिक! आखिर माजरा क्या है?
विश्व स्तर पर युवा भारत की इस क्षमता और शक्ति से आश्चर्यचकित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, आज हमारे युवाओं ने भारत को वैश्विक स्तर पर शीर्ष तीन स्टार्ट-अप प्रणालियों में पहुंचा दिया है. विश्व स्तर पर युवा भारत की इस क्षमता और शक्ति से आश्चर्यचकित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार से निपटने के लिए भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है. मोदी ने कहा, आज इंटरनेट हर गांव तक पहुंच रहा है. भारत क्वांटम कंप्यूटर के लिए तैयार हो रहा है. आज किसान उत्पादक संगठनों का गठन किया जा रहा है. हम सेमीकंडक्टर भी बनाने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले इंटरनेट सेवाएं बहुत महंगी थी लेकिन वर्तमान में इस पर सबसे कम खर्च होता है जिससे हर परिवार की बचत हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version