भारत के टैबलेट बाजार में जून तिमाही में 22 प्रतिशत गिरावट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, 5G टैबलेट के कारोबार में सालाना आधार पर सात प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई. वहीं वाईफाई टैबलेट के कारोबार में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत वृद्धि हुई. Apple और Samsung, दोनों का टैबलेट कारोबार इस तिमाही में 6 प्रतिशत तक बढ़ा है.

By Agency | August 18, 2023 10:32 PM
feature

भारत में टैबलेट बाजार में अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत गिरावट आई है जबकि तिमाही आधार पर इसमें 29 प्रतिशत वृद्धि हुई है. शोध कंपनी साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. टैबलेट बाजार में Apple सबसे ऊपर है जबकि, Samsung उससे थोड़ा पीछे दूसरे स्थान पर है. सीएमआर की टैबलेट पीसी बाजार रिपोर्ट के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में समूचे टैबलेट बाजार में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत गिरावट आई है.

Apple और Samsung, दोनों का टैबलेट कारोबार इस तिमाही में 6 प्रतिशत तक बढ़ा

रिपोर्ट के अनुसार, 5G टैबलेट के कारोबार में सालाना आधार पर सात प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई. वहीं वाईफाई टैबलेट के कारोबार में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत वृद्धि हुई. Apple और Samsung, दोनों का टैबलेट कारोबार इस तिमाही में 6 प्रतिशत तक बढ़ा है. हालांकि, एप्पल 25.38 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रही जबकि, दूसरे स्थान पर सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 25.31 प्रतिशत है. इस अवधि में Lenovo का कारोबार 30 प्रतिशत गिरने के बावजूद कंपनी 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version