IndiGo Sweet 16 Anniversary Sale: इंडिगो लायी सस्ते हवाई सफर का जबरदस्त ऑफर, देखें रूट्स और फेयर की डीटेल

इंडिगो एयरलाइंस ने 16 साल पूरे होने पर सभी डोमेस्टिक रूट्स पर 'स्वीट 16' ऑफर पेश किया है, जिसमें 1616 रुपये में फ्लाइट टिकट ऑफर किया जा रहा है. इंडिगो ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि इसके तहत 3 अगस्त, 2022 से 5 अगस्त, 2022 के बीच हवाई टिकट की बुकिंग करायी जा सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 4:25 PM
feature

Indigo Sweet 16 Offer: देश की निजी एयरलाइंस इंडिगो ने अपने 16 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक खास पेशकश की है. इसके तहत अब आप केवल 1616 रुपये में हवाई टिकट बुक कर सकते हैं. यह ऑफर 3 अगस्त से शुरू होकर 5 अगस्त तक चलेगा.

इंडिगो एयरलाइंस ने 16 साल पूरे होने पर सभी डोमेस्टिक रूट्स पर ‘स्वीट 16’ ऑफर पेश किया है, जिसमें 1616 रुपये में फ्लाइट टिकट ऑफर किया जा रहा है. यह ऑफर 3 अगस्त से शुरू है और 5 अगस्त बंद हो जाएगा. यह ऑफर केवल 18 अगस्त 2022 और 16 जुलाई, 2023 के बीच यात्रा के लिए मान्य है.

इंडिगो ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (Indigo) द्वारा ये ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें डोमेस्टिक रूट्स पर सस्ते में 1616 रुपये से फेयर की शुरुआत होती है. इस ऑफर के तहत 3 अगस्त, 2022 से 5 अगस्त, 2022 के बीच हवाई टिकट की बुकिंग करायी जा सकती है और 18 अगस्त 2022 से 16 जुलाई 2023 के बीच यात्रा कर सकेंगे. इंडिगो ने अपने ट्वीट में लिखा है कि IndiGo Sweet 16 सेल ऑफर के तहत टिकट की बुकिंग उड़ान के डिपार्चर के 15 दिन पहले करायी जा सकती है.

IndiGo ने कहा है कि किसी ऑफर स्कीम, प्रोमोशन के साथ इस ऑफर को क्लब नहीं किया जा सकेगा. और इस ऑफर को न तो ट्रांसफर किया जा सकता है, न एक्सचेंज किया जा सकता है और न ही इनकैश किया जा सकता है. इंडिगो ने हालांकि यह नहीं बताया है कि Sweet 16 ऑफर के तहत कितने सीट्स ऑफर किये जा रहे हैं. हालांकि एयरलाइंस की ओर से यह जरूर कहा गया है कि ये एक लिमिटेड इंवेटरी है इसलिए डिस्काउंट सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा, जो इंडिगो का अपना निर्णय होगा.

Indigo Sweet 16 Offer के बारे में कंपनी ने बताया है कि इंडिगो की स्वीट 16 सेल, ऑफर अवधि के दौरान उड़ानों के लिए डिपार्चर की तारीख से कम से कम 15 दिन पहले की गई बुकिंग के लिए मान्य है. शर्त यह है कि यात्रा की तारीख 18 अगस्त, 2022 से पहले और 16 जुलाई 2023 के बाद की न हो. इस ऑफर के तहत सीटों की संख्या का खुलासा किये बिना एयरलाइन ने कहा, ऑफर के तहत सीमित इन्वेंट्री उपलब्ध है और इसलिए ग्राहकों को सीटों की उपलब्धता और इंडिगो के विवेकाधिकार पर छूट मिलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version