चीन की सरकार के एक फरमान से आईफोन बनानेवाली कंपनी ऐपल को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने के कारण दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी ऐपल का बाजार पूंजीकरण करीब 200 अरब डॉलर घट गया है. इस सप्ताह कई मीडिया संस्थानों ने आईफोन विनिर्माता ऐपल को चीन द्वारा अलग-थलग किये जाने की खबर भी दी है.
चीन सरकार के अपने कर्मचारियों को आईफोन के इस्तेमाल से रोके जाने की खबरें आने से ऐपल के शेयरों में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इसके शेयरों में सप्ताह भर में पांच प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आ चुकी है.
ब्रिटेन के निवेश मंच इंटरैक्टिव इन्वेस्टर में निवेश प्रमुख विक्टोरिया स्कोलर ने कहा, चीन अब अमेरिकी प्रौद्योगिकी पर अपनी निर्भरता कम कर रहा है, लेकिन यह रोक ऐपल के लिए बड़ी चुनौती है. चीन उसका सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय बाजार है और उसके राजस्व का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा वहीं से आता है.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने आईफोन के इस्तेमाल पर रोक के बारे में कहा, किसी भी देश के उत्पादों तथा सेवाओं का चीन के बाजार में स्वागत है, जब तक वे चीन के कानूनों तथा विनियमों का अनुपालन करते हैं.
अमेरिका और चीन के बीच पहले से ही कायम तनाव पिछले महीने उस समय और बढ़ गया था, जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन में अमेरिकी उच्च प्रौद्योगिकी के निवेश पर पाबंदियां लगाने और उन्हें नियमों के दायरे में लाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किये थे. यह दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है.
आईफोन पर कथित प्रतिबंध की खबर ऐसे समय में आई है, जब ऐपल 12 सितंबर को अपने इस फोन का लेटेस्ट एडिशन लॉन्च करने की तैयारी में है. उसके आईफोन 15 सीरीज का लॉन्च करने की उम्मीद है. ऐपल इस बात का खुलासा नहीं करती है कि किस देश में उसकी कितनी सेल है, लेकिन जानकारों का कहना है कि पिछली तिमाही में उसने चीन में अमेरिका से ज्यादा आईफोन बेचे. यही नहीं, ऐपल के ज्यादातर आईफोन चीन की फैक्ट्रियों में ही बनते हैं.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है