Jamshedpur: विंटेज कार रैली 2024 में पल्लव व सौरव राय, बाइक रैली में फतेह सिंह ओवरऑल चैंपियन

Jamshedpur Vintage Car-Bike Rally 2024: टाटा स्टील की ओर से गोपाल मैदान बिष्टुपुर से यूनाइटेड क्लब तक विंटेज कार व बाइक रैली निकाली गयी. टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी चाणक्य चौधरी ने झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया.

By Mithilesh Jha | February 26, 2024 9:42 AM
an image

Jamshedpur Vintage Car-Bike Rally 2024: टाटा स्टील की ओर से रविवार को गोपाल मैदान बिष्टुपुर से यूनाइटेड क्लब तक विंटेज कार व बाइक रैली निकाली गयी. टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी चाणक्य चौधरी ने झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया. पहले एक-एक कर विंटेज कार निकली, पीछे-पीछे बाइक. गोपाल मैदान में इसे देखने के लिए भीड़ तो जुटी ही थी, रास्ते में भी लोगों ने हाथ हिला-हिलाकर, तो छात्रों ने बैंड बाजे के साथ स्वागत किया. विंटेज कार में कोलकाता के पल्लव राय व सौरव राय और बाइक में पंजाब कॉलोनी मानगो, पूर्वी सिंहभूम के फतेह सिंह ओवरऑल चैंपियन बने.

Table of Contents

Jamshedpur विंटेज कार रैली 2024 के विजेता पल्लव व सौरव राय हैं पिता-पुत्र

पल्लव राय और सौरव राय पिता-पुत्र हैं. वे वर्ष 2016 से इस तरह की रैली में भाग ले रहे हैं. जमशेदपुर के अलावा कोलकाता व अन्य शहरों में आयोजित रैली में भी वे सम्मानित होते रहे हैं. उनकी वर्ष 1951 मॉडल की मरक्युरी वी8 स्पोर्ट सेडन रैली में आकर्षण का केंद्र रही. इसमें आठ सिलिंडर यानी 4500 सीसी का इंजन है, जो पेट्रोल से चलता है. यह गाड़ी आज भी कंडीशन में है. वे कोलकाता में फादर एंड संस रेस्टोरेशन चलाते हैं. कॉन्फेक्शनरी और रिसॉर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं.

विंटेज बाइक के शौकीन हैं फतेह सिंह

वहीं, फतेह सिंह विंटेज बाइक के शौकीन हैं. इस तरह की बाइक की मरम्मत का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वे कई गाड़ियों के साथ रैली में शामिल हुए, जिसमें द्वितीय विश्वयुद्ध में शामिल टायम्फ मोटरसाइकिल आकर्षण का केंद्र रही. इसका मॉडल 3एचडब्ल्यू 1943 है. उनके दादाजी गुरदेव सिंह कंपनी में फोरमैन थे. उन्होंने कोलकाता में मिलिट्री ऑक्शन डिस्पोजल से आज से 50 वर्ष पहले इसे लाया था. इसमें 350 सीसी इंजन है, जो पेट्रोल से चलता है.

विंटेज कार व बाइक रैली का यह तीसरा एडीशन है. पिछले साल की तुलना में इस बार करीब दोगुनी गाड़ी आयी, जिसमें जमशेदपुर, चाईबासा, रांची के अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब से भी पुरानी गाड़ियों के शौकीन शामिल हुए. हमने विंटेज के साथ-साथ नयी तकनीक को भी इसमें शामिल करने की कोशिश की. फ्लैग ऑफ के समय 15 सुपर बाइक थी. मीडिया के लिए आयोजित मेरी पहली गाड़ी कांटेस्ट में कुणाल कुमार को प्रथम, अंजनी कुमार पांडेय को द्वितीय और निर्मल प्रसाद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट, टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज

पिछले साल से दोगुनी गाड़ियां हुईं शामिल

टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी चाणक्य चौधरी ने कहा कि विंटेज कार व बाइक रैली का यह तीसरा एडिशन है. पिछले साल की तुलना में इस बार करीब दोगुनी गाड़ी आयी, जिसमें जमशेदपुर, चाईबासा, रांची के अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब से भी पुरानी गाड़ियों के शौकीन शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमने विंटेज के साथ-साथ नयी तकनीक को भी इसमें शामिल करने की कोशिश की. फ्लैग ऑफ के समय 15 सुपर बाइक साथ थी. मीडिया के लिए आयोजित मेरी पहली गाड़ी कांटेस्ट में कुणाल कुमार को प्रथम, अंजनी कुमार पांडेय को द्वितीय और निर्मल प्रसाद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

Read Also : PHOTOS: जमशेदपुर में विंटेज एंड क्लासिक कार एंड बाइक रैली, साल 1926 की गाड़ी रहा आकर्षण का केंद्र

Read Also : Jharkhand news: टाटा स्टील की ओर से विंटेज एंड क्लासिक कार एवं बाइक रैली, विलुप्त होते इन वाहनों को देखिए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version