Jeep Compass 2022 Celebration Edition: Jeep कंपनी के बारे में हम सभी जानते हैं. ये कंपनी खासतौर पर अपने SUV रेंज की कार्स के लिए जानी जाती है. इनके कार्स परफॉरमेंस और ऑफ रोड कैपेबिलिटीज के लिए पसंद किये जाते हैं. Jeep ने पहली बार अपनी Compass को भारत में साल 2017 में लॉन्च किया था. भारत में 5 वर्ष पूरे होने की खुशी में कंपनी ने कंपनी ने अपने Compass का नया अपडेट पेश करने की घोषणा की है. यह Compass ऑनगोइंग मॉडल से थोड़ी अलग होगी. इसमें कंपनी नये स्टिकर्स और डिजाइन एलिमेंट्स का इस्तेमाल करने वाली है. यह एक सेलिब्रेशन एडिशन कार होने वाली है.
संबंधित खबर
और खबरें