Jio Prepaid Recharge Rs 155
रिलायंस जियो का 155 रुपये वाला प्लान शानदार बेनिफिट्स ऑफर करता है. यह ग्राहकों का पसंदीदा प्लान है और इसकी वजह है इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स. किफायती रेंज में आनेवाला यह प्लान अपनी कीमत की तुलना में कई सारे बेनिफिट्स के साथ आता है. आइए फटाफट जान लेते हैं इस प्लान के बेनिफिट्स के बारे में थोड़ा डीटेल से-
Also Read: Cheapest Jio Recharge: खत्म हो गया जियो इंटरनेट? ऐसे पाएं सस्ता 4G Data
Jio 155 Plan Benefits
जियो के 155 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें, तो ग्राहकों को इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इस प्लान में ग्राहकों को कुल 2GB डेटा मिलता है, जिसे 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान चला सकते हैं. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सर्विस भी मिलती है. कुल मिलाकर इस प्लान में वो सारी खूबियां हैं, जिनकी जरूरत एक आम यूजर को रहती है.
Jio 155 Plan Is For Whom?
Reliance JIO का 155 रुपये वाला यह प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे अच्छा है, जो इंटरनेट का कम इस्तेमाल करते हैं या सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही यूज करते हैं. ऐसे यूजर्स के लिए भी यह प्लान किफायती साबित होगा, जिनके ऑफिस और घर में वाई-फाई की सुविधा मौजूद हो और उनका ज्यादातर समय इन्हीं दो जगहों पर बीतता हो. ऐसे ग्राहकों के लिए जियो का यह प्लान बेस्ट है क्योंकि इसमें 2 जीबी इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड काॅलिंग की सुविधा मिलती है.
Also Read: JIO Recharge Plan: 600 रुपये से सस्ता रीचार्ज देता है Disney+Hotstar के साथ 84GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग