Reliance Jio अपने किफायती रीचार्ज प्लान्स के दम पर कुछ ही सालों में देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी बन गई है. जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए दो नये धमाकेदार प्लान्स लॉन्च किये हैं, जिनमें जियो यूजर्स को कम कीमत में ढेर सारा हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है. आइए इन प्लान्स के बारे में जानते हैं-
Jio New Recharge Plans
Jio के दो नये प्लान्स लॉन्च
रिलायंस जियो ने दो नये प्लान्स लॉन्च किये हैं. ये दोनों डेटा प्लान्स हैं, जो साल भर की वैलिडिटी के साथ आते हैं. जियो ने इन प्लान्स को ‘वर्क फ्रॉम होम’ (Work from Home Data Packs) की कैटेगरी में लॉन्च किया है. इन प्लान्स को कंपनी की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है.
Also Read: JIO लाया दो नये प्रीपेड प्लान, 912.5GB डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ
Jio 2878 Plan Details
जियो का 2,878 रुपये का प्लान
पहला वर्क फ्रॉम होम डेटा प्लान 2,878 रुपये की कीमत में आता है. इस प्लान में एक साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है, जिसके दौरान यूजर्स हर दिन 2GB हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं. इस तरह का मतलब यह हुआ कि इस प्लान में कुल मिलाकर 730GB इंटरनेट डेटा मिलेगा, जिसके खत्म होने के बाद डेटा स्पीड कम होकर 64Kbps रह जाएगी. ध्यान देनेवाली बात यह है कि ये एक डेटा प्लान है, इसमें कॉलिंग, एसएमएस या फिर ओटीटी फायदे नहीं मिलेंगे.
Jio 2998 Plan Details
जियो का 2,998 रुपये का प्लान
वर्क फ्रॉम होम वाला जियो का दूसरा नया डेटा प्लान 2,998 रुपये का है. यह भी 365 दिनों यानी एक साल की वैधता के साथ आया है. इसमें यूजर्स को 2.5GB हाई स्पीड डेली डेटा मिलेगा, जिसके समाप्त होने के बाद इंटरनेट की स्पीड को कम होकर 64Kbps रह जाएगी. हर दिन 2.5GB डेटा के हिसाब से इस प्लान में टोटल 912.5GB डेटा मिलेगा. ध्यान देनेवाली बात यह है कि ये एक डेटा प्लान है, इसमें कॉलिंग, एसएमएस या फिर ओटीटी फायदे नहीं मिलेंगे.
Also Read: Cheapest JIO Plan: 7.5 रुपये के खर्च पर जियो दे रहा 1GB डेली डेटा, फ्री कॉलिंग और इतने सारे बेनिफिट्स
Jio Work From Home Plans
जियो के वर्क फ्रॉम होम प्लान
रिलायंस जियो के वर्क फ्रॉम होम कैटेगरी में तीन और प्लान्स शामिल हैं, जिनकी कीमत 181 रुपये, 241 रुपये और 301 रुपये है. ये सभी प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. 181 रुपये के प्लान में जियो यूजर्स को 30GB इंटरनेट डेटा, 241 रुपये के प्लान में 40GB इंटरनेट डेटा और 301 रुपये के प्लान में 50GB इंटरनेट डेटा ऑफर किया जाता है.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है