Jio Welcome Offer के तहत इन लोगों को मिलेगा मुफ्त में 5G यूज करने का मौका, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

Jio अपनी कुछ चुनिंदा यूजर्स को Welcome Offer के तहत मुफ्त में 5G सर्विस इस्तेमाल करने का मौका दे रही है. इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे की आप इस ऑफर का फायदा कैसे उठा सकते हैं.

By Vyshnav Chandran | November 23, 2022 2:42 PM
an image

Jio Welcome Offer: रिलायंस ने करीबन 2 महीने पहले भारत में अपनी 5G सर्विसेज को लॉन्च किया है. कई चुनिंदा शहरों में इसकी सर्विसेज शुरू भी हो चुकी है. Jio True 5G फिलहाल बीटा टेस्टिंग फेज में है और फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है.

इन शहरों को मिली 5G सर्विस: शहरों की लिस्ट पर नजर डालें तो फिलहाल Jio 5G सर्विस दिल्ली, NCR, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, वाराणसी, हैदराबाद और नाथद्वारा में मौजूद है. इसके इस्तेमाल के लिए कंपनी ने Welcome Offer जारी किया है. लेकिन यह वेलकम ऑफर सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है.

इन यूजर्स को मिलेगा फ्री 5G इस्तेमाल करने का मौका: कंपनी की तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स के पास एक 5G कम्पेटिबल स्मार्टफोन होना बेहद जरुरी है. केवल यही नहीं ध्यान में रखें की आपके स्मार्टफोन में कंपनी का कोई 239 रुपये से ज्यादा वाला रिचार्ज प्लान मौजूद हो और आप एक 5G रेंज वाले इलाके में रहते हों. कंपनी के तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर के तहत यूजर्स को 5GB डेटा 1GBPS की स्पीड से दी जा रही है.

मुफ्त में कैसे उठायें फायदा: जियो की यह वेलकम सर्विस एक इनविटेशन बेस्ड सर्विस है. इस वजह से अगर आप 5G सिटी में रहते हैं तो भी 5G सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. जब तक कंपनी के तरफ से आपको इन्वाइट न भेजा जाए तबतक आप इस सर्विस का फायदा नहीं उठा सकते हैं. अगर आपके सिम पर 239 से ऊपर का कोई रिचार्ज प्लान मौजूद है तभी कंपनी आपको इन्वाइट भेजेगी.

स्मार्टफोन पर इन बैंड्स का होना जरुरी: अगर आप जियो वेलकम ऑफर का फायदा अपने स्मार्टफोन पर उठाना चाहते हैं ध्यान में रखें की आपके स्मार्टफोन में n28, n78, n258 बैंड्स मौजूद हों. इन तीनों बैंड्स के बिना आप 5G सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version