Kawasaki Ninja 300 पर मिल रही धमाकेदार छूट, जानें ऑफर की लास्ट डेट

Kawasaki Ninja 300 की खूबियों के बारे में बात करें, तो इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स, प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक और डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों में सिंगल डिस्क दिया गया है. इसके अलावा इसमें हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और एक सेमी-डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 3:22 PM
an image

Kawasaki Ninja 300 Discounts Offer: साल 2022 बीतनेवाला है और जैसा कि हर बार होता है, साल के आखिरी महीने में लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर्स पेश कर रही हैं. इसी कड़ी में Kawasaki का भी नाम आता है. अपनी स्पोर्ट्स बाइक्स के लिए मशहूर यह कंपनी अपनी Ninja 300 मोटरसाइकिल पर 10 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. आपको बता दें कि इस बाइक की कीमत 3.40 लाख रुपये है. यह ऑफर केवल 31 दिसंबर 2022 तक सीमित है. कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने इस ऑफर की घोषणा की है.

Kawasaki Ninja 300 की खूबियों के बारे में बात करें, तो इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स, प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक और डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों में सिंगल डिस्क दिया गया है. इसके अलावा इसमें हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और एक सेमी-डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

Kawasaki Ninja 300 के इंजन और ट्रांसमिशन के बारे में बात करें, तो इसमें 296 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 38.88 बीएचपी और 26.1 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लीपर क्लच तकनीक से जोड़ा गया है.

Kawasaki Ninja 300 का भारतीय बाजार में KTM RC 390, BMW G 310 RR, TVS Apache RR 310 और Keeway K300R से मुकाबला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version