KIA की कारों का मेंटनेंस सबसे आसान, दूसरी कंपनी की कारों के मुकाबले 26% कम खर्च!
यह रिपोर्ट KIA Motors के लिए अच्छी खबर है. यह दर्शाता है कि किआ अपनी गाड़ियों को कम मेंटेनेंस खर्च के साथ पेश कर रही है, जो ग्राहकों के लिए आकर्षक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि किआ कैरेंस फैमिली मूवर सेगमेंट में सबसे आगे है. किआ सेल्टोस पेट्रोल वेरिएंट में मेंटेनेंस खर्च सबसे कम है. किआ सोनेट कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मेंटेनेंस खर्च सबसे कम है.
By Abhishek Anand | February 29, 2024 9:21 PM
KIA Cars एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, किआ मोटर्स की दो सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों – सेल्टोस (Seltos) और कैरेंस (Carens) – का मेंटेनेंस खर्च इस सेगमेंट में सबसे कम है. यह रिपोर्ट कंसल्टिंग फर्म फ्रॉस्ट ऐंड सुलिवन द्वारा तैयार की गई है.
कैरेंस में 26% तक कम मेंटेनेंस खर्च
KIA Cars: रिपोर्ट के अनुसार, किआ कैरेंस फैमिली मूवर सेगमेंट में सबसे आगे है. पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मेंटेनेंस खर्च क्रमशः 21% और 26% कम है. इसके अलावा, डीजल वेरिएंट में भी कैरेंस काफी फ्यूल इफीशिएंट है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि किआ का सबसे ज्यादा बिकने वाला इनोवेशन, सेल्टोस, पेट्रोल वेरिएंट में मेंटेनेंस खर्च भी सबसे कम है. यह इंडस्ट्री की औसत लागत से मिनिमम 17% की सेविंग्स करता है. इसके अलावा, डीजल वेरिएंट में भी सेल्टोस का मेंटेनेंस खर्च सबसे कम है.
रिसर्च फर्म ने दिसंबर 2023 में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सोनेट का मेंटेनेंस खर्च सबसे अच्छा बताया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि सोनेट के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट का मेंटेनेंस कॉस्ट सेगमेंट के औसत से क्रमशः 16% और 14% कम है.