देश के बड़े शहरों में बेचे गए चोरी के इंजन
पुलिस के द्वारा जांच किये जाने पर यह पता चला कि चोरी के इंजन को देश के कई बड़े-बड़े शहरों जैसे दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, मदुरै और मेरठ में बेचे गए हैं. पुलिस का दावा है कि इस पूरे घटना को अंजाम देने में करीब 30 लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि ये घटना देश का पहला इतना बड़ा संगठित ऑटोमोबाइल चोरी है.
यह भी पढ़ें: शानदार Mahindra XUV 3XO के दमदार परफॉरमेंस और फीचर्स आपको आकर्षित कर लेगी
पुलिस को अंदरूनी मदद का शक
पुलिस ने बताया कि किआ प्लांट की लॉजिस्टिक व्यवस्था में खामियां होने के कारण चोरी की इस घटना को इतने आसानी से अंजाम दिया गया. आरोपियों ने इसी कमजोरी का फायदा उठाया ह. चोरी के इंजन को प्लांट के पिछे बने स्क्रैप डंपिंग यार्ड के रास्ते से बाहर निकाला गया है. किआ मोटर्स के मुख्य प्लांट के अलावा एक सब-असेंबली यूनिट और एक खुला यार्ड भी है. जिसका इस्तेमाल वाहनों को ट्रांसपोर्ट करने के लिए वहां रखा जाता है. पुलिस को शक है कि इस घटना को अंजाम देने में अंदरूनी मदद भी शामिल है.
अपरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियां होगी हैं. जिससे देश में हो रहे ऑटोमोबाइल चोरियां का पर्दाफाश होगा. पुलिस अभी फरार चल रहे अपरोपियों की तलाश में जुटी है. फिलहाल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड की तलाश में है. इसके साथ ही कंपनी के ऑडिट और रिकॉर्ड्स भी खंगालें जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Kia Syros Full Review: 9 लाख रुपए के एसयूवी में हैं इतने फीचर्स, परफॉरमेंस भी दमदार