Kia Seltos Facelift Engine
Kia Seltos Facelift के इंजन की बात करें तो यह इंजन ऑनगोइंग मॉडल से ज्यादा बेहतर और पावरफुल हो सकती है. इस कार में कंपनी ने 2.0 लीटर के पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 4 सिलिंडर के साथ आता है. Kia Seltos Facelift में दिए गए इंजन के पावर आउटपुट की बात करें तो यह इंजन 146bhp की पावर और 179nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इस सेगमेंट में या एक काफी पावरफुल इंजन साबित हो सकता है. Kia अपने इस कार में अडवांस्ड मैन्युअल ट्रांसमिशन से साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दे सकती है.
Also Read: Best Affordable SUVs: 11 लाख रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट सेलिंग एसयूवीज, देखें पूरी लिस्ट
Kia Seltos Facelift Features
Kia Seltos Facelift में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट इस बार काफी लम्बी हो सकती है. इस नयी कार में अब कंपनी आपको नया और बेहतर डिजाइन वाला फ्रंट ग्रिल, नये डजाइन का हेडलैंप और फ्रंट बम्पर भी दे सकती है.बता दें कंपनी ने Seltos Facelift में मुख्य तौर पर कॉस्मेटिक बदलाव ही किये हैं. लेकिन, इन बदलावों के बाद यह कार अब पहले से आकर्षक और स्पोर्टी हो गयी है. रिपोर्ट्स की मानें तो अब Seltos का इंटीरियर भी काफी बेहतर फीचर्स से लोडेड होगा. इस कार में अब ऑनगोइंग मॉडल से बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बेहतर और प्रीमियम दिखने वाला डैशबोर्ड, बेहतर स्टीयरिंग व्हील, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट, मल्टीप्ल एयरबैग्स और ADAS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
Kia Seltos Facelift Price
Kia Seltos Facelift की कीमत कितनी होगी इसके बारे में फिलहाल कुछ कह पाना संभव नहीं है. लेकिन, फिर भी अगर अंदाजा लगाया जाए तो इस कार के बेस मॉडल की कीमत 11 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 19 लाख रूपये तक हो सकती है.