Kia Syros Full Review: 9 लाख रुपए के एसयूवी में हैं इतने फीचर्स, परफॉरमेंस भी दमदार

बदलते समय की जरूरतों को देखते हुए किआ ने खास अपने ग्राहकों के लिए एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लायी है. जिमसें किआ ने सेफ्टी फीचर्स और परफॉरमेंस पर खास ध्यान दी है. ड्यूल पैन पैरानॉमिक सनरूफ से लेकर ADAS लेवल 2 के साथ 16 ऑटोनोमस सेफ्टी फीचर्स इनस्टॉल की है. इसके और भी दूसरे फ़ीचर्स के बारे में हम आगे जानेंगे.

By Rajveer Singh | April 6, 2025 9:52 PM
an image

Kia Syros Full Review: जब भी हम कोई कार अपनी फैमिली की लिए खरीदने की सोचते हैं, तब सबसे पहले हम कार के सेफ्टी फ़ीचर्स, परफॉरमेंस और कार चलाते समय हमें कितनी कम्फर्ट मिलेगी देखते हैं. कुछ लोग कार को अपना चलता-फिरता घर के रूप में भी देखते हैं. इन्हीं कारणों से कार खरीदते समय ग्राहकों की कार की परफॉरमेंस से खास उम्मीदें होती हैं. किआ सिरोस ऐसी कार है, जिसमें आपको आपकी उम्मीदों के अनुरूप सब कुछ मिल जायेगा.

सिरोस के इंजन स्पेसिफिकेशन

किआ ने इस कार में स्मार्टस्ट्रीम G1. OT- Gdi 6 MT इंजन दी है, जो इसे 114 Bhp का मैक्सिमम पावर के साथ 250 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. ये किआ सिरोस 1493 cc के इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आती है. इसमें 6 स्पीड के मैन्यूअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्द है. पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इस कार को कॉम्पेटिबल बनाया गया है. सिरोस की 45 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है, जो आपको देती है 17.65 Km/l का माइलेज. इसके आगे और पीछे के पहियों में डिस्क ब्रेक आता है, जो इसके 185 Km/h के स्पीड को आसानी से कंट्रोल कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Hyundai New Hydrogen Electric Car Launch: इस एसयूवी को एक सिंगल चार्ज कर 700 Km तक चलाएं

सिरोस के फीचर्स

किआ ने अपने इस कॉम्पैक्ट सिरोस एसयूवी में आज के समय के जरूरतों के अनुसार अपने ग्राहकों के लिये ढेर सारे फ़ीचर्स दिये हैं. इसमें आपको मिल जाता है 12.3 इंच का एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 64 एम्बिएंट लाइट कलर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कर प्ले, पैडल शिफ्टर, एयर क्वालिटी इंडेक्स डिस्प्ले, और 8 स्पीकर के साथ हरमन कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसा और भी बहुत कुछ है। सच में किआ सिरोस बेहद अच्छी एसयूवी है, इसके परफॉरमेंस की बात करें तो ये कार पक्की और कच्ची सड़को पर भी ड्राइवर और पैसेंजर के कॉम्फर्ट के साथ दौड़ सकती है. पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आने वाली ये कार ट्रैफिक वाले रस्तों में भी कॉफी आसानी से चल सकती है. इस कार की पिक-अप ऐसी है कि मानो एक्सीलेटर पर पैर रखते है हवा से बात करने लगती है.

सिरोस एक्सटीरियर

किआ सिरोस का लुक भड़कदार है. यह एक नजर में आपका दिल जीत लेगा. सिरोस को रेइंफोर्सेड वर्जन K1 प्लेटफार्म पर बनाया गया है. इस कार का फ्रंट लुक भी काफी आकर्षक है. यह किआ की सिग्नेचर को दिखता है. इसके आइस क्यूब साइज की हेड लाइट और टर्न इंडिकेटर्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं. साइड लुक की बात करें, तो एलॉय व्हील्स के साथ इसमें इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल साइड मिरर मिल जाता है. इसके एलइडी बैक लाइट और टर्नइंडिकेटर्स के साथ पार्किंग सेंसर भी इसे खास बनाते हैं.

लुभाता है सिरोस इंटीरियर, लगे हैं 6 एयर बैग्स

किआ सिरोस का इंटीरियर ग्राहकों को लुभाता है. इसके इंटीरियर कार को प्रीमियम बनाते हैं. सेफ्टी की बात करें, तो कार में 6 एयर बैग्स हैं. सिरोस में ड्यूल टोन लेदरेट सीट, 3 स्पोक स्टीयरिंग, रूफ लाइनिंग, आर्म रेस्ट, अलॉय पेडल्स, पैसेंजर के लिए पीछे की तरफ एसी वेंट, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ-साथसबसे बेहतरीन है 64 कलर एम्बिएंट मूड लाइटिंग. इसके अलावा भी कई फीचर्स हैं, जो आपको आकर्षित करेंगे.

क्या आपको किआ सिरोस खरीदना चाहिए?

किआ ने इस कार को अपने ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए डिजाइन किया है. किआ सिरोस एक फ्यूचरिस्टिक कार होने के साथ ही फैमिली कार भी है. सेफ्टी के नजरिये से यह काफी अच्छा है. किआ सिरोस ने टोटल 5 मॉडल HTK, HTK (O), HTK +, HTX, HTX + मार्केट में उतारे हैं. सिरोस 8 आकर्षक रंगों के साथ शोरूम्स में अवेलेबल हैं. अगर आप किआ के इन 5 मॉडल्स में से कोई एक खरीदना चाहते हैं, तो आप अपने बजट के अनुसार इस कार को खरीद सकते हैं. कुल मिलाकर कहें, तो किआ कार खरीदने के बाद आप कॉम्पैक्ट एसयूवी का आनंद उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब आसान किस्तों में घर लें जायें Hyundai Creta, जानें कितने की आएगी EMI?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version