काईनेटिक समूह एक जमाने में बेहद लोकप्रिय रही अपनी मोपेड ‘लूना’ का इलेक्ट्रिक संस्करण बाजार में उतारेगा. काईनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (केईएल) ने शेयर बाजारों को हाल ही में बताया है कि उसकी अनुषंगी काईनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पॉवर सॉल्यूशंस ई-लूना को जल्द ही बाजार में उतारेगी. इसके लिए केईएल ने चेसिस और अन्य इलेक्ट्रिक कलपुर्जों का विनिर्माण शुरू भी कर दिया है.
Also Read: TVS iQube 2022 e-Scooter: 140 किमी की रेंज के साथ आया टीवीएस का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
केईएल के प्रबंध निदेशक अजिंक्य फिरोदिया ने कहा, हमें उम्मीद है कि इस व्यवसाय के जरिये अगले दो से तीन वर्ष में, जब ई-लूना की संख्या बढ़ेगी, इसका सालाना कारोबार 30 करोड़ रुपये से अधिक का हो जाएगा.
काईनेटिक इंजीनियरिंग ने ठीक 50 साल पहले लूना को बाजार में उतारा था, तब इसकी कीमत 2,000 रुपये प्रति इकाई रखी गई थी. कंपनी ने बताया कि लूना जल्द ही बहुत लोकप्रिय हो गई और इसकी प्रतिदिन बिक्री 2,000 पर पहुंच गई थी. तब अपनी श्रेणी के बाजार में उसकी हिस्सेदारी 95 फीसदी थी. (भाषा इनपुट के साथ)
Also Read: OLA और Bajaj को टक्कर दे रहा Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत केवल 35000 रुपये