विश्वसनीयता मिलेगी
स्व-सत्यापन से उपयोगकर्ताओं द्वारा साझा किये गए विचारों और राय को विश्वसनीयता मिलेगी. साथ ही कू ने कहा कि वह नये सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों, 2021 के अनुसार इस सुविधा की पेशकश करने वाली पहली ‘प्रमुख सोशल मीडिया मध्यस्थ’ है.
Also Read: Koo पर सभी यूजर्स पा सकते हैं Identification Tick, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
हरे रंग की टिक
कू ने कहा कि स्वैच्छिक स्व-सत्यापन के तहत उपयोगकर्ता के प्रोफाइल पर हरे रंग की टिक दी जाएगी. कोई भी उपयोगकर्ता अब सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त आईडी कार्ड का उपयोग करके कुछ सेकंड के भीतर कू मंच पर अपनी प्रोफाइल को स्वयं सत्यापित कर सकता है.
इंटरनेट को बेहतर और सुरक्षित बनाएगा यह फीचर
कंपनी ने जोर देकर कहा कि स्वैच्छिक स्व-सत्यापन से असली लोगों की आवाज को मजबूती मिलेगी. कू के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका ने कहा कि यह फीचर इंटरनेट को बेहतर और सुरक्षित बनाएगा, और इससे प्रामाणिकता को बढ़ावा मिलेगा. (इनपुट : भाषा)
Also Read: Koo App के नाम एक और उपलब्धि, एशिया-पैसिफिक के Top-3 हॉटेस्ट प्रॉडक्ट्स में बनायी जगह