Realme का नया 5G स्मार्टफोन मिल रहा 9 हजार रुपये सस्ता, 65W की चार्जिंग के साथ ये खूबियां भी हैं खास
Realme X7 Pro 5G Sale, Specs, Review: रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme X7 Pro 5G को एक बार फिर से फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल 17 फरवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू है. इस फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. इस सेल में कंपनी इस फोन को 9 हजार रुपये सस्ते में खरीदने का ऑफर दे रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2021 1:18 PM
Realme X7 Pro 5G Sale, Specs, Review: रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme X7 Pro 5G को एक बार फिर से फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल 17 फरवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू है. इस फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. इस सेल में कंपनी इस फोन को 9 हजार रुपये सस्ते में खरीदने का ऑफर दे रही है.
रियलमी और फ्लिपकार्ट की अपग्रेड स्कीम (Flipkart Realme Smart Upgrade Program) के तहत 29,999 रुपये वाले इस फोन को आप सिर्फ 21,010 रुपये में घर ला सकते हैं. इसके अलावा अगर आप सेल में इस फोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5% का अनलिमिटेड कैशबैक (Cashback) भी मिलेगा.
Gear up to #XperienceTheFuture with #realmeX7Pro featuring: ✅ MediaTek Dimensity 1000+ 5G Processor ✅ 120Hz Super AMOLED Fullscreen ✅ 65W SuperDart Charge ✅ Sony 64MP Quad Camera
Realme X7 Pro 5G को एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) के तहत खरीदने पर 16,500 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यही नहीं, इस फोन को आप नो-कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) पर भी खरीद सकते हैं. आइए जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस की डीटेल-