Reliance Jio ने पेश किया मेड इन इंडिया JioBrowser, जानें इसके बारे में सबकुछ…

Reliance Jio roll out JioBrowser: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एंड्रॉयड फोन्स के लिए JioBrowser वेब ब्राउजर का बीटा वर्जन रोलआउट कर दिया है. जियो ब्राउजर का बीटा वर्जन अब गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. इसके लिए जियो ब्राउजर मल्टी-प्रोसेस क्रोमियम ब्लिंक इंजन का इस्तेमाल करेगा, जो अब तक सिर्फ गूगल क्रोम, माइक्रोसॉफ्ट एज और ओपेरा द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2020 12:53 PM
feature

Reliance Jio roll out JioBrowser: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एंड्रॉयड फोन्स के लिए JioBrowser वेब ब्राउजर का बीटा वर्जन रोलआउट कर दिया है. जियो ब्राउजर का बीटा वर्जन अब गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. इसके लिए जियो ब्राउजर मल्टी-प्रोसेस क्रोमियम ब्लिंक इंजन का इस्तेमाल करेगा, जो अब तक सिर्फ गूगल क्रोम, माइक्रोसॉफ्ट एज और ओपेरा द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था.

चाइनीज ऐप की छुट्टी

आपको बता दें कि यह ऐसे समय में हुआ है, जब भारतीय सरकार के आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने के लिए मेड इन इंडिया पर फोकस किया जा रहा है. रिलायंस जियो का कहना है कि JioBrowser भारतीय यूजर्स के लिए UCBrowser जैसी चाइनीज ऐप की कमी को खत्म करेगा.

प्राइवेट ब्राउजिंग मोड

जियो ब्राउजर की खासियत की बात करें, तो इसमें सिक्योर पिन के साथ प्राइवेट ब्राउजिंग मोड मौजूद है. साथ ही, इसके प्राइवेट मोड में जाकर यूजर्स कंटेंट को बुकमार्क भी कर सकते हैं. इसके अलावा, इसमें फाइल्स के लिए एडवांस डाउनलोड मैनेजर भी है, जिसे आप ऐप इस्तेमाल करते हुए डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: New Jio Phone: मुकेश अंबानी ला रहे 4000 रुपये का सस्ता स्मार्टफोन, Xiaomi Vivo को मिलेगी चुनौती

आपकी सहूलियत का पूरा ख्याल

रिलायंस के नये जियो ब्राउजर में क्विक लिंक्स का भी ऑप्शन है, जिससे यूजर्स उन वेबसाइट को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे, जिसे वे बार-बार इस्तेमाल करते हैं. अच्छी बात यह है कि इसे कस्टमाइज भी किया जा सकता है. JioBrowser वेब ब्राउजर बेस्ड गेमिंग और हाई रेजॉल्यूशन वीडियो की स्ट्रीमिंग के लिए ऑप्टिमाइज्ड है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version