Lava Agni 5G: लावा लाया सबसे महंगा स्मार्टफोन, खूबियों में अब भी है सबसे सस्ता
Affordable Smartphone: भारतीय कंपनी लावा ने अपने पहला 5जी स्मार्टफोन Lava Agni 5G लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है. फीचर्स के मामले में दूसरी कंपनियों के हैंडसेट्स से अब भी यह काफी सस्ता है. यह फोन Realme 8s 5G, Moto G 5G और Samsung Galaxy M32 5G को टक्कर देनेवाला है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2021 11:18 AM
Affordable Smartphone: भारतीय कंपनी लावा ने अपने पहला 5जी स्मार्टफोन Lava Agni 5G लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है. लेकिन फीचर्स के मामले में दूसरी कंपनियों के हैंडसेट्स से अब भी यह काफी सस्ता है. लावा का यह फोन भारतीय बाजार में Realme 8s 5G, Moto G 5G और Samsung Galaxy M32 5G को टक्कर देनेवाला है.
Lava Agni 5G को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रॉसेसर और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है. इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले और 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
Lava Agni 5G को 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से 18 नवंबर से खरीद सकेंगे. इसकी प्री-बुकिंग लावा के ई-स्टोर और अमेजन इंडिया से शुरू होगी.