Layer Shot के महिला विरोधी विज्ञापन पर सरकार सख्त, Twitter और Youtube से वीडियो तुरंत हटाने को कहा

मंत्रालय ने अपने आदेश में यूट्यूब और ट्विटर को अपने प्लैटफॉर्म से ऐसे विज्ञापनों को तुरंत हटाने के लिए कहा है. केंद्रीय मंत्रालय ने इस विज्ञापन के लिए जांच के आदेश भी दे दिये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 5:44 PM
an image

Layer Shot Ad Controversy: बॉडी स्प्रे लेयर शॉट का विवादित विज्ञापन का मामला अब तूल पकड़ चुका है. सरकार ने कंपनी के इस विज्ञापन को लेकर सख्त कदम उठाये हैं. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting Ministry) ने बॉडी स्प्रे शॉट के विवादित विज्ञापन को तुरंत रोकने के आदेश जारी कर दिये हैं. मंत्रालय ने अपने आदेश में यूट्यूब (YouTube) और ट्विटर (Twitter) को अपने प्लैटफॉर्म से ऐसे विज्ञापनों को तुरंत हटाने के लिए कहा है. यही नहीं, केंद्रीय मंत्रालय ने इस विज्ञापन के लिए जांच के आदेश भी दे दिये हैं.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब से अपने मंच से डिओडरेंट (डिअो) ब्रांड के उस विज्ञापन से जुड़े वीडियो हटाने को कहा है, जिसने ‘महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा देने को लेकर’ आक्रोश पैदा किया है. ट्विटर और यूट्यूब को भेजे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि यह वीडियो ‘शालीनता और नैतिकता के हित में महिलाओं के चित्रण के लिए हानिकारक’ हैं और सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशा-निर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) का उल्लंघन हैं.

डिओ ब्रांड के विज्ञापन से जुड़े वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के एक बड़े वर्ग ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि यह विज्ञापन महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा देता है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर एक डिओ ब्रांड का अनुचित और अपमानजनक विज्ञापन प्रसारित हो रहा है.

मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब से इस विज्ञापन से जुड़े सभी वीडियो को तुरंत हटाने के लिए कहा है. ट्विटर और यूट्यूब को भेजे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने भी संबंधित वीडियो को अपने दिशा-निर्देशों के खिलाफ पाया है. मंत्रालय के मुताबिक, एएससीआई ने विज्ञापनदाता को संबंधित विज्ञापन को तत्काल वापस लेने का निर्देश दिया है. (इनपुट : भाषा)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version