LG ने पेश किया सस्ता स्मार्टफोन Q31, कीमत और फीचर्स के लिए यहां क्लिक करें
Affordable Smartphone, Budget Phone, Latest Launch: LG ने अपना नया Q31 बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio P22 प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरा और 3,000mAh की बैटरी के साथ लाया गया है. खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन मौजूद है, यानी गूगल असिस्टेंट का उपयोग करने के लिए आपको केवल एक बटन पर ही क्लिक करना होगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2020 9:05 PM
Affordable Smartphone, Budget Phone, Latest Launch: LG ने अपना नया Q31 बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio P22 प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरा और 3,000mAh की बैटरी के साथ लाया गया है. खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन मौजूद है, यानी गूगल असिस्टेंट का उपयोग करने के लिए आपको केवल एक बटन पर ही क्लिक करना होगा.
कंपनी ने फिलहाल इसे साउथ कोरिया में लॉन्च किया है. भारत में इसे कब तक लाया जाएगा इसकी जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है. LG Q31 के 3GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को साउथ कोरिया में KRW 2,09,000 में लॉन्च किया गया है. भारत में यह राशि लगभग 13,200 रुपये के बराबर होती है. यह स्मार्टफोन 25 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. यूजर्स इसे सिंगल मेटैलिक सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे.