Mahindra के घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ी, खूब बिक रही THAR XUV

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि जुलाई में उसकी घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 28,053 इकाई हो गई. समीक्षाधीन अवधि में घरेलू उपयोगिता वाहनों की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 27,854 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 20,797 इकाई थी.

By Agency | August 7, 2022 12:21 PM
feature

Mahindra July 2022 Sales Report: वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि जुलाई में उसकी घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 28,053 इकाई हो गई. M&M ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले के इसी महीने में 21,046 इकाइयां बेची थीं.

समीक्षाधीन अवधि में घरेलू उपयोगिता वाहनों की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 27,854 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 20,797 इकाई थी. M&M ने कहा कि जुलाई, 2022 के दौरान कारों और वैन की बिक्री 20 प्रतिशत घटकर 199 इकाई रह गई. जुलाई 2021 में इनकी 249 इकाइयां बिकी थीं.

Also Read: Mahindra Scorpio-N: ग्राहकों में दिखा क्रेज महज 30 मिनट में महिंद्रा स्कॉर्पिओ-N के 1 लाख यूनिट्स बुक

M&M के मोटर वाहन विभाग के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी ने XUV700, Thar, Bolero और XUV300 समेत अपने ब्रांडों में मजबूत मांग देखी है. उन्होंने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला की स्थिति गतिशील बनी हुई है और हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. M&M ने कहा कि पिछले महीने वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 18.56 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 20,946 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 17,666 इकाई थी.

हालांकि, कुल ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 14 प्रतिशत घटकर 23,307 इकाई पर आ गई, जबकि जुलाई 2021 में यह 27,229 इकाई थी. वहीं घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री भी 16 प्रतिशत घटकर 21,684 इकाई रह गई. एक साल पहले इसी महीने में यह 25,769 इकाई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version