महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में भारत में बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस प्लस लॉन्च की है. यह एंबुलेंस बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस पर आधारित है और इसमें कुछ अतिरिक्त सुविधाएं हैं. इसे एआईएस:125 (भाग 1) मानकों का पालन करते हुए तैयार किया गया है. बोलेरो नियो+ एम्बुलेंस, 2021 में पेश किए गए बोलेरो नियो का विस्तार है जिसे एक बड़े व्हीलबेस के साथ बढ़ाया गया है और बड़े साइज का केबिन मिलता है, जो विभिन्न बाजारों में एम्बुलेंस ऑपरेटरों की खास आवश्यकताओं को पूरा करता है. इस एम्बुलेंस को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें ज्यादा शक्तिशाली 2.2L mHawk इंजन को लगाया है. बोलेरो नियो एंबुलेंस प्लस का लॉन्च भारत में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं (EMS) की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करेगा. यह एंबुलेंस गंभीर रूप से बीमार और घायल मरीजों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने में मदद करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें