Mahindra and Mahindra, Car Recall: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने पिछले महीने या इस महीने में Mahindra & Mahindra (M&M) की कोई गाड़ी खरीदी है तो यह खबर आपके लिए है.
कंपनी को लगभग 600 डीजल कारों को रिकॉल करना पड़ा है क्योंकि कंपनी को इन कारों के इंजन में खराबी की आशंका है. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने कहा कि इन वाहनों का निर्माण उसके नासिक प्लांट में 21 जून से 2 जुलाई 2021 के बीच किया गया था.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के नासिक संयंत्र में विनिर्मित करीब 600 वाहनों को वापस मंगा रही है. वाहनों के डीजल इंजन को जांचने और खराब इंजन को बदलने के लिए यह कदम उठाया गया है.
प्रमुख वाहन कंपनी ने कहा कि उसने नासिक कारखाने में विनिर्मित अपने कुछ वाहनों में डीजल इंजनों की जांच और उसे बदलने के लिए वाहनों को वापस मंगाया है. उसे शक है कि एक खास तारीख को कारखाने में खराब ईंधन प्राप्त हुआ था, जिसे कुछ वाहनों में डाला गया था.
इससे इंजन के कुछ कल-पुर्जों में खराबी आने का अंदेशा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह पहल 600 से कम वाहनों के लिए है जिसे 21 जून से दो जुलाई, 2021 के बीच विनिर्मित किया गया था.
बयान के अनुसार इसके तहत इंजन की जांच और जरूरी सुधार किये जाएंगे. इसके लिए ग्राहकों से पैसा नहीं लिया जाएगा. ग्राहकों से कंपनी व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर रही है. कंपनी कई लोकप्रिय मॉडल बेचती है, जिसमें स्कोर्पियो, थार, एक्सयूवी 300, एक्सयूवी 500 आदि शामिल हैं. (भाषा इनपुट के साथ)
Also Read: Mahindra XUV700 को मिला दमदार सेफ्टी फीचर, देखें VIDEO
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है