Mahindra Scorpio N Global NCAP: महिंद्रा की स्कॉर्पिओ देश में काफी पसंद की जाती है. Mahindra ने अपनी इस SUV को पहली बार भारत में साल 2000 में लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद से ही इस कार ने लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बना ली. यह SUV दिखने में जितनी जबरदस्त लगती थी उतनी ही जबरदस्त इसकी परफॉरमेंस थी. इन्ही खूबियों की वजह से लोगों के बीच इस कार को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा. Scorpio के तरफ ग्राहकों के इसी रुझान को देखते हुए कंपनी ने इस कार को लगभग 22 साल बाद बिलकुल ही नये अवतार में लॉन्च किया. इस अवतार का नाम कंपनी ने Scorpio N रखा. हाल ही में Mahindra की इस नयी SUV ने Global NCAP क्रैश टेस्टिंग में हिस्सा लिया और टेस्टिंग के दौरान 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी हासिल की. अगर आप एक ऐसे SUV की तलाश में हैं जिसमें आपको सुरक्षा के लिहाज से चिंता न करनी हो तो इस SUV को जरूर चेकआउट कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें