स्कॉर्पियो-एन के ऑटोमैटिक और 4व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत
स्कॉर्पियो-एन के Z4 पेट्रोल वेरिएंट का मूल्य 15.45 लाख रुपये रखा गया है. स्कॉर्पियो-एन के Z4 डीजल वेरिएंट की कीमत 15 लाख 95 हजार रुपये रखी गई है. स्कॉर्पियो-एन के Z6 डीजल वेरिएंट का दाम 16.95 लाख रुपये रखा गया है. स्कॉर्पियो-एन के Z8 पेट्रोल वेरिएंट का मूल्य 18 लाख 95 हजार रुपये है. स्कॉर्पियो-एन के Z8 डीजल वेरिएंट की कीमत 19.45 लाख रुपये रखी गई है. स्कॉर्पियो-एन के Z8L पेट्रोल वेरिएंट का दाम 20 लाख 95 हजार रुपये रखी गई है. स्कॉर्पियो-एन के Z8L डीजल वेरिएंट का मूल्य कंपनी ने 21.45 लाख रुपये रखा है.
Also Read: Mahindra Scorpio N: 12 लाख की शुरुआती कीमत पर आयी महिंद्रा की नयी SUV, यहां जानें डीटेल्स
26 सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी
महिंद्रा ने भारत में कुछ दिन पहले अपनी नयी स्कॉर्पियो-एन को लॉन्च किया है. लेकिन लॉन्चिंग के समय इस नयी स्कॉर्पियो की कीमत का खुलासा नहीं किया गया था. अब कंपनी ने इस नयी स्कॉर्पियो के ऑटोमैटिक, 4WD और 6-सीटर वेरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया है, जिनकी शुरुआती कीमत 15.45 लाख रुपये होगी, जो 21.45 लाख तक जाएगी. कंपनी द्वारा इसके लिए बुकिंग्स जुलाई 30 से शुरू की जाएगी, जबकि इसकी डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू होनी है. इसके अलावा महिंद्रा ने अपनी वेबसाइट पर ऐड टू कार्ट फंक्शन पेश किया है. इसके जरिये ग्राहक अपनी मर्जी से किसी भी वेरिएंट को रजिस्टर कराकर नजदीकी डीलरशिप पर टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं.
Also Read: Mahindra Scorpio N: अंदर-बाहर से देखने में कैसी है नयी महिंद्रा स्कॉर्पियाे?