टेस्टिंग के दौरान दिखी सड़कों पर
Mahindra की Thar SUV को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है. वहीं इस SUV के कई तस्वीरें भी लीक हुई है. लीक्ड जानकारी की माने तो यह नयी SUV सिंगल पैन सनरूफ के साथ आएगी और साथ ही इसके टॉप मॉडल में रिमूवेबल पैनल भी दिया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें यह SUV Scorpio N के ही लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी. साइज के मामले में यह कार ऑनगोइंग Thar से बड़ी और Scorpio N से थोड़ी छोटी होगी.
Also Read: Toyota Innova HyCross टेस्टिंग के दौरान दिखी सड़कों पर, पैनोरमिक सनरूफ के साथ मिलेंगे और भी कई कूल फीचर्स
Mahindra Thar 5 Door Engine
महिंद्रा अपनी इस नयी SUV को 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल या फिर 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च करेगी. इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने Thar के 3 डोर मॉडल में भी किया है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी इसके इंजन को एक्स्ट्रा पावर और टॉर्क प्रोड्यूस करने के लिए अगर से ट्यून कर सकती है. इस कार में ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों ही ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है.
Mahindra Thar 5 Door Features
फीचर्स की बात करें तो इस नयी कार में 7.0 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 वे ड्राइवर अडजस्टेबल सीट्स, मल्टीपल एयरबैग्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, रियर पार्किंग कैमरा और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
Also Read: Safest Cars in India: ये हैं भारत की सबसे सुरक्षित कार्स, Global NCAP टेस्टिंग में मिले 5 स्टार्स
Mahindra Thar 5 Door Launch Date
इस कार के लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल हमारे पास ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन, रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंपनी इस कार को साल 2023 में होने वाले Auto Expo के दौरान पेश करने वाली है. वहीं इसे लॉन्च होने में साल 2023 के अंत तक का समय लग सकता है. इस कार की कीमत कितनी होगी यह बता पाना भी फिलहाल संभव नहीं है.