अब महिंद्रा थार के लिए चुकाने होंगे अतिरिक्त 50,000 हजार, देखें नई प्राइस लिस्ट

महिंद्रा ने Scorpio के प्राइस में अचानक वृद्धि करने के बाद एक बार फिर चौंकाया है. इस बार ऑफ रोडिंग का किंग कहे जाने वाले Mahindra Thar के कई वैरिएंट्स के दाम मे भारी बढ़ोतरी हुई है. आज हम आपको थार के सभी मॉडल्स में हुई प्राइस हाइक के बारे में बताएंगे.

By Abhishek Anand | September 26, 2023 6:52 PM
an image

अगर आप महिंद्रा थार (Mahindra Thar) खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर है. महिंद्रा ने अपनी धांसू ऑफ रोडिंग SUV थार की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है. यह प्राइस हाइक दो-चार हजार की नहीं, बल्कि पूरे 43,500 की है. मतलब कि अब महिंद्रा थार खरीदने की सोच रहे लोगों को लगभग ₹50,000 ज्यादा देने पड़ेंगे.

Thar AX (O) हार्ड-टॉप डीजल MT RWD और LX हार्ड-टॉप डीजल MT RWD वैरिएंट की कीमत में 43,500 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है.

एंट्री-लेवल LX हार्ड-टॉप पेट्रोल AT RWD वैरिएंट की कीमत में 28,001 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अन्य सभी वैरिएंट की कीमतों में 16,200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

महिंद्रा थार दो वैरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, वहीं इस महीने महिंद्रा थार प्राइस हाइक पाने वाला ब्रांड का नया मॉडल है.

थार को तीन ट्रिम स्तरों में पेश किया जाता है: AX, LX और AX7. AX ट्रिम सबसे बुनियादी है और इसमें स्टील के पहिये, एक बेसिक इंफोटेनमेंट सिस्टम और मैनुअल ट्रांसमिशन शामिल हैं. LX ट्रिम में अलॉय व्हील, एक बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं. AX7 ट्रिम सबसे उन्नत है और इसमें एक एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पावर सनरूफ और कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं.

थार को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है: एक 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन और एक 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन. पेट्रोल इंजन 150 हॉर्सपावर और 300 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, जबकि डीजल इंजन 130 हॉर्सपावर और 300 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version