Maruti कारों की बम्पर सेल; WagonR, Celerio और Baleno की डिमांड ज्यादा

Maruti Suzuki Sales in India: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India Limited (MSIL) की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में 8.28 प्रतिशत बढ़कर 1,75,916 इकाई हो गई.

By Agency | August 10, 2022 12:24 PM
feature

Maruti Suzuki Car Sales in India: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India Limited (MSIL) की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में 8.28 प्रतिशत बढ़कर 1,75,916 इकाई हो गई. इससे पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान कंपनी ने कुल 1,62,462 वाहन बेचे थे.

मारुति (Maruti) की घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने 6.82 प्रतिशत बढ़कर 1,42,850 इकाई पर पहुंच गई. जुलाई, 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,33,732 यात्री वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव पड़ा.

कंपनी के कॉम्पैक्ट वाहनों Baleno , Celerio, Dzire , Ignis, Swift Tour S और WagonR की बिक्री जुलाई, 2022 में बढ़कर 84,818 इकाई हो गई, जो एक साल पहले के इसी महीने महीने में 70,268 इकाई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version