Maruti Suzuki Fronx CNG भारत में लॉन्च, पाएं कीमत, फीचर्स और माइलेज की जानकारी

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में कंपनी ने 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, डुअल वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 90hp की पावर और 113nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. लेकिन, सीएनजी मोड में यह इंजन 77.5ps की पावर और 98.5nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2023 7:24 PM
feature

Maruti Suzuki Fronx Launched: मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने कलेक्शन में हाल ही में जोड़े गए Fronx को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. बता दें सीएनजी का ऑप्शन केवल सिग्मा और डेल्टा वेरिएंट्स में ही उपलब्ध कराया गया है. वहीं, इस कार की शुरूआती कीमत 8.41 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली तय की है. ऐसे में अगर आप भी 10 लाख रुपये से कीमत पर अपने लिए सीएनजी कार की तलाश कर रहे है तो मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स को चेकआउट कर सकते हैं. आज इस स्टोरी में हम आपको इस कार से जुड़ी हर जानकारी देने वाले हैं.

Maruti Suzuki Fronx CNG Engine

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में कंपनी ने 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, डुअल वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 90hp की पावर और 113nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. लेकिन, सीएनजी मोड में यह इंजन 77.5ps की पावर और 98.5nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकेगा. गियरबॉक्स ऑप्शंस की बात करें तो इसमें आपको केवल 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का ही ऑप्शन दिया जा रहा है. मारुति सुजुकी की अगर माने तो यह कार प्रति किलोग्राम के हिसाब से 28.51 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है.

Maruti Suzuki Fronx CNG Features

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि कंपनी ने इस कार के सिग्मा और डेल्टा वेरिएंट में ही सीएनजी का ऑप्शन दिया है. इन दोनों ही ट्रिम्स के फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इसके डेल्टा वेरिएंट में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple Carplay/Android Auto, वॉयस असिस्टेंस, ओटीए अपडेट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, हैलोजन के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कुछ जरुरी और आधुनिक फीचर्स दिए जा रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version