रॉयल एनफील्ड में इस पद पर आसीन हैं मार्क वेल्स
राइड एपार्ट डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्क वेल्स रॉयल एनफील्ड के प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी और इंडस्ट्रीयल डिजाइन के हेड हैं. उन्होंने ही शॉटगन 650 का डिजाइन तैयार किया है. उनका कहना है कि जब वे शॉटगन 650 के प्रोजेक्ट की शुरुआत की, तो कई क्लासिक विचार मन में पैदा हो रहे थे. उन्होंने कहा कि जब हमने यह प्रोजेक्ट शुरू किया, तो हम देख रहे थे कि लोग क्लासिक्स को कैसे एडिशन किया जा सकता है. भारत में 350 मॉडल वाली बाइक्स पर हमारी 50 प्रतिशत सेल कास्ट एल्युमीनियम व्हील एडिशन से होती है. भले ही मूल बाइक में कभी भी कास्ट एल्युमीनियम रिम नहीं थे. हमने इस विचार के इर्द-गिर्द शुरुआत की. वह ठीक साबित हुआ. हम उस क्लासिक लुक को कैसे जमीन पर उतारें? यह सबसे बड़ा सवाल था.
कैसे शुरू हुआ रॉयल एनफील्ड के साथ सफर
उन्होंने कहा एक जमाने में रॉयल एनफील्ड 500 ट्विन बनाती थी. यह बिल्कुल पुरानी बुलेट की तरह दिखाई देती थी. उन्हें एक दिन वह एक खलिहान में मिली. फिर उन्होंने इसे री-डिजाइन करने पर काम करना शुरू कर दिया. इसके लिए उन्होंने इस बाइक के फोर्क्स और ब्रेक डिस्क से कुछ कम्पोनेंट को हटा दिया. इसके बाद इसमें नया कम्पोनेंट जोड़कर फिर से चालू कर दिया.
Also Read: भारत में अमेरिकन प्राइस पर बिक रही है रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650!
कहां से मिली शॉटगन 650 के डिजाइन की प्रेरणा
शॉटगन 650 के डिजाइन के बारे में उन्होंने कहा कि रॉयल एनफील्ड 500 ट्विन को डिजाइन करने के बाद मैंने इसके बारे में सोचना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि आपने अकीरा फिल्म देखी होगी, तो उसमें कनेडा की बाइक भी देखी होगी. वह बाइक नहीं, बल्कि जोकर की बाइक है. उन्होंने कहा कि आप जोकर गिरोह की बाइक्स को देखेंगे, तो सही मायने में वे चॉपर या बॉबर की तरह दिखाई देती हैं, जिनके सामने का हिस्सा अजीब सा होता है. इसके अलावा, गट्टाका फिल्म में भी सभी कारें बहुत क्लासिक हैं. वे आर्ट डेको की तरह दिखाई देती हैं. उन्होंने कहा कि यह सब वास्तव में डिजाइन टीम को यह सोचने के लिए प्रेरित करते हैं और हम इसे अलग तरीके से जमीन पर उतारते हैं.
Also Read: 1 लाख गरीबों को सस्ती ईवी कार देंगे रतन टाटा! डिलीवरी का बना है प्लान