Merry Christmas 2022: क्रिसमस का यह त्योहार बनाएं खास, WhatsApp पर शेयर करें ये फोटोज और शुभकामनाएं

WhatsApp Christmas Wishesh: क्रिसमस की शुरुआत हो चुकी है. इस पर्व को 25 दिसंबर के दिन मनाया जाता है. इस दिन लोग प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशियां मनाते हैं और घर पर केक बनाकर और बच्चों के बीच तोहफे बांट कर इस त्यौहार को सेलिब्रेट करते हैं.

By Vyshnav Chandran | December 25, 2022 8:05 AM
an image

Merry Christmas Wishes 2022: आज क्रिसमस का त्यौहार पूरे दुनिया में काफी हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह त्यौहार प्रभु यीशु के धरती पर जन्म लेने की खुशी में मनाया जाता है. इस दिन सभी अपने घरों पर केक बनाते हैं, बच्चों के बीच चॉकलेट और तोहफे बांटते है और इसके साथ ही चर्च जाकर प्रभु यीशु की प्रतिमा के सामने कैंडल भी जलाते हैं. यह त्यौहार सभी के लिए काफी खास होता है और ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के इस पर्व को खास बनाना चाहते हैं तो आज हम आपके साथ कुछ WhatsApp स्टेटस, फोटोज और शुभकामनाएं शेयर करने वाले है जिन्हें आप अपने दोस्तों साथ शेयर करके उनके भी क्रिसमस को खास बना सकते हैं.

क्रिसमस की खुशी

गिफ्ट का आनंद,

तोहफा रंग-बिरंगा

निकलिए दोस्तों के संग

बनाकर मन अपना चंगा,

बस यही जिंदगी है यार

क्रिसमस की अग्रिम शुभकामना

क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,

खुशियों का साथ और अपनों का प्यार,

खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,

मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार.

क्रिसमस 2022 आए बनके उजाला

खुल जाए किस्मत का ताला

आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला

यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला!

Merry Christmas 2022

ना कार्ड भेज रहा हूं

ना कोई फूल भेज रहा हूं,

सिर्फ सच्चे दिल से

मैं आपको क्रिसमस की,

शुभकामनाएं भेज रहा हूं

Merry Christmas 2022

खुदा से क्या मांगूं तेरे वास्ते

सदा खुशियां हों तेरे रास्ते

हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह

खुशबू फूल का साथ निभाता है जिस तरह!

क्रिसमस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

मुस्कान तेरे होंठों से कहीं जाए ना,

आंसू तेरी पलकों पर कभी आए ना,

पूरा हो तेरा हर ख्वाब,

और जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी आए ना….

Marry Christmas

आओ भूलकर सारे गम…

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,

इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम,

क्रिसमस में हम सब करें वेल-कम!

Merry Christmas 2022

इंसानों के दुख हरने को परमपिता परमेश्वर ने

अपने प्रिय पुत्र को धरती पर भेजा था

चरनी में अवतरित हुए थे प्रभु यीशु मसीह

प्रभु यीशु धरती से दुखों का नाश करें

और पापों का अंत करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version