सोशल मीडिया कंपनी मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने उपयोगकर्ताओं को नयी निजता नीति के बारे में ‘नोटिफिकेशन’ भेजना शुरू कर दिया है. कंपनी नयी निजता नीति 26 जुलाई से लागू करेगी. मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उसने अपनी निजता नीति को फिर से तैयार किया, ताकि यह समझना और आसान हो सके कि वह उपयोगकर्ताओं की जानकारी का इस्तेमाल कैसे करती है.
Also Read: Facebook Reels से हर महीने 26 लाख तक की कमाई का मौका, 150 देशों में पहुंचा TikTok क्लोन
मेटा ने कहा- फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर लोगों को आज से मिलने वाली सूचनाएं उन्हें इस बारे में जानकारी देंगी कि उनके क्षेत्र में प्रासंगिक निजता नीति और सेवा शर्तें क्या हैं. वे सारांश के रूप में भी यह देख सकेंगे कि क्या अंतर आया है. ये अपडेट 26 जुलाई से प्रभावी होगा और लोगों को हमारे उत्पादों का उपयोग जारी रखने के लिए इस तिथि तक इस अधिसूचना पर कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है.
मेटा ‘सेवा की शर्तों’ को भी अपडेट कर रही है, ताकि उसके मंच का उपयोग करने वालों को उसकी अपेक्षाओं को स्पष्ट किया जा सके. मेटा ने कहा, नयी मेटा निजता नीति में फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और अन्य मेटा उत्पाद शामिल हैं. इसमें व्हॉट्सऐप, वर्कप्लेस, फ्री बेसिक्स, मैसेंजर किड्स या फेसबुक खाते के बिना क्वेस्ट डिवाइस का उपयोग शामिल नहीं हैं. इनकी अपनी निजता नीति है.(इनपुट : भाषा)