Social Media: फेसबुक की नयी प्राइवेसी पॉलिसी 26 जुलाई से होगी लागू, जानिए आप पर क्या होगा असर

मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने यूजर्स को नयी प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है. कंपनी नयी प्राइवेसी पॉलिसी 26 जुलाई से लागू करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2022 9:19 PM
feature

Facebook New Privacy Policy Updates: अगर आप भी हर दिन अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर फेसबुक यूज करते हैं, तो आपकी प्राइवेसी से जुड़े बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. सोशल मीडिया कंपनी मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने यूजर्स को नयी प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है. कंपनी नयी प्राइवेसी पॉलिसी 26 जुलाई से लागू करेगी.

सोशल मीडिया कंपनी मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने उपयोगकर्ताओं को नयी निजता नीति के बारे में ‘नोटिफिकेशन’ भेजना शुरू कर दिया है. कंपनी नयी निजता नीति 26 जुलाई से लागू करेगी. मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उसने अपनी निजता नीति को फिर से तैयार किया, ताकि यह समझना और आसान हो सके कि वह उपयोगकर्ताओं की जानकारी का इस्तेमाल कैसे करती है.

Also Read: Facebook Reels से हर महीने 26 लाख तक की कमाई का मौका, 150 देशों में पहुंचा TikTok क्लोन

मेटा ने कहा- फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर लोगों को आज से मिलने वाली सूचनाएं उन्हें इस बारे में जानकारी देंगी कि उनके क्षेत्र में प्रासंगिक निजता नीति और सेवा शर्तें क्या हैं. वे सारांश के रूप में भी यह देख सकेंगे कि क्या अंतर आया है. ये अपडेट 26 जुलाई से प्रभावी होगा और लोगों को हमारे उत्पादों का उपयोग जारी रखने के लिए इस तिथि तक इस अधिसूचना पर कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है.

मेटा ‘सेवा की शर्तों’ को भी अपडेट कर रही है, ताकि उसके मंच का उपयोग करने वालों को उसकी अपेक्षाओं को स्पष्ट किया जा सके. मेटा ने कहा, नयी मेटा निजता नीति में फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और अन्य मेटा उत्पाद शामिल हैं. इसमें व्हॉट्सऐप, वर्कप्लेस, फ्री बेसिक्स, मैसेंजर किड्स या फेसबुक खाते के बिना क्वेस्ट डिवाइस का उपयोग शामिल नहीं हैं. इनकी अपनी निजता नीति है.(इनपुट : भाषा)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version