Meta Results: वॉल स्ट्रीट के अनुमानों से बेहतर आये मेटा के नतीजे, मंथली एक्टिव यूजर्स भी बढ़े
Meta Results: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा का पहली तिमाही का मुनाफा और आमदनी वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से ज्यादा रही है. इसके चलते कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 5:03 PM
Meta Results: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा का पहली तिमाही का मुनाफा और आमदनी वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से ज्यादा रही है. इसके चलते कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आया है. मेटा ने बताया कि उसके प्रमुख मंच फेसबुक के मासिक उपयोगकर्ताओं की संख्या भी तीन अरब के पास पहुंच गई है.
मेटा प्लैटफॉर्म्स इंक ने कहा कि जनवरी-मार्च की तिमाही में उसका मुनाफा 5.71 अरब डॉलर या 2.20 डॉलर प्रति शेयर रहा. यह एक साल पहले की समान अवधि के 7.47 अरब डॉलर या 2.72 डॉलर प्रति शेयर के मुनाफे से 19 प्रतिशत कम है.
इस दौरान कंपनी की आमदनी तीन प्रतिशत बढ़कर 28.65 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 27.91 अरब डॉलर रही थी. हालांकि, विश्लेषकों का अनुमान था कि कंपनी का मुनाफा 27.67 अरब डॉलर की आमदनी के साथ 2.02 डॉलर प्रति शेयर रहेगा.