ChatGPT को पीछे छोड़ Threads ने हासिल की यह खास उपलब्धि

Meta Threads 100 Million Users - मेटा ने पांच जुलाई को थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया था. केवल 5 दिनों के अंदर इस ऐप ने दुनियाभर में अपना परचम लहरा दिया है और अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोग ऐप को यूज कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि मेटा का थ्रेड्स ट्विटर को टफ कम्पटीशन देने वाला है.

By Rajeev Kumar | July 11, 2023 11:59 AM
feature

Meta’s Mark Zuckerberg Say Threads passed 100 million Sign-Ups in 5 Days : फेसबुक, व्हॉट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में थ्रेड्स लॉन्च किया है. ट्विटर के टक्कर का बताया जा रहा यह सोशल मीडिया मंच सबसे तेजी से बढ़नेवाला प्लैटफॉर्म बन गया है. बता दें कि मेटा ने पांच जुलाई को थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया था. केवल 5 दिनों के अंदर इस ऐप ने दुनियाभर में अपना परचम लहरा दिया है और अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोग ऐप को यूज कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि मेटा का थ्रेड्स ट्विटर को टफ कम्पटीशन देने वाला है.

मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स के जरिये शेयर की जानकारी

मेटा के थ्रेड्स ने केवल पांच दिनों में 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा छूकर सबसे तेजी से बढ़नेवाला प्लैटफॉर्म बन गया है. आपको बता दें कि ओपनएआई के पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी को 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा छूने के लिए लॉन्चिंग के बाद 2 महीने का समय लगा था. वहीं टिकटॉक को इस आंकड़े को छूने में 9 महीने का समय लगा था. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स पर महज 5 दिन में 100 मिलियन साइन-अप की जानकारी देते हुए अपनी खुशी जाहिर की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version