MG Comet vs Tiago EV: साइज मैटर्स
टाटा की टियागो इलेक्ट्रिक कार से एमजी कॉमेट काफी छोटी है. कॉमेट में दो दरवाजे और चार सीट हैं. वहीं, टियागो पांच दरवाजों और पांच सीट वाली एक रेग्युलर हैचबैक है. कॉमेट ईवी एक कॉम्पैक्ट कार है, जिसकी लंबाई तीन मीटर से कम है और इसे रोजमर्रा के शहरी आवागमन के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है.
Also Read: MG Comet EV: आ गई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, यहां जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल
MG Comet vs Tiago EV: बैटरी और रेंज
कॉमेट ईवी की तुलना में टियागो ईवी महंगी कार है. इसमें बड़ी बैटरी और फुल चार्जिंग पर लगभग 300 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है. वहीं, एमजी का दावा है कि कॉमेट ईवी एक बार फुल चार्ज में 230 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है.
MG Comet vs Tiago EV: कीमत की बात
टियागो ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 11.49 लाख रुपये तक जाती है. टाटा की यह छोटी ईवी कार सात ट्रिम्स में आती है. वहीं, एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह सिर्फ एक वेरिएंट में उपलब्ध है. कार के लिए एक्सेसरीज और ग्राफिक्स हालांकि अतिरिक्त कीमत पर उपलब्ध होंगे.
Also Read: MG Motor ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक कार Comet EV, सिंगल चार्ज में मिलेगी 230 किमी की रेंज