12GB रैम, Snapdragon 888 प्रोसेसर और हार्ट रेट सेंसर के साथ आया Mi 11 Ultra स्मार्टफोन
Mi 11 Ultra, Price, Specs, Features: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 11 अल्ट्रा (Mi 11 Ultra) भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर फीचर से लैस है. इस फोन के रियर में भी एक छोटी-सी स्क्रीन दी गई है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2021 5:14 PM
Mi 11 Ultra, Price, Specs, Features: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 11 अल्ट्रा (Mi 11 Ultra) भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर फीचर से लैस है. इस फोन के रियर में भी एक छोटी-सी स्क्रीन दी गई है.
Mi 11 Ultra को 69,999 रुपये की प्राइस में बाजार में उतारा गया है. यह हैंडसेट सेरामिक व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. इस डिवाइस में 50MP कैमरा, Snapdragon 888 प्रोसेसर सहित लेटेस्ट फीचर्स दिये गए हैं. यह फोन ग्राहकों को कब तक उपलब्ध कराया जाएगा, इसकी जानकारी आनी अभी बाकी है. आइए डीटेल से जानें इसकी कीमत और खूबियां-